कई बार WWE सुपरस्टार द्वारा खेली गयी ऐसी फाइट दिमाग में आ जाती है जो बेहद ही यादगार रहती है, और जिसे आज भी देखकर दिल की धड़कनें तेज हो जाती है। और उतना ही रोमांच भी भर जाता है। ये सुपरस्टार अपने खेले गए फाइट को जीतने के लिए सब कुछ कर डालते हैं। मैच जीतने के लिए ये WWE स्टार मैच में बेईमानी भी करते हैं जिसे ये खेल का एक हिस्सा बताते हैं। एक ऐसा ही मैच साल 2006 में WWE इतिहास में हुआ था। हैल इन ए सैल में ये मैच हुआ था। ये मैच डी एक्स जनरेशन यानी की ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स Vs शेन मैकमेहन, विंस मैकमेहन, बिग शो के बीच हुआ था। इस मैच में वो सब हुआ जो आपने शायद ही कभी देखा होगा। सभी सुपरस्टार खून से लथपथ हो गए। थोड़ा बहुत अश्लीलता भी इसमें पेश की गई। अंत में ये मैच ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने जीता। ट्रिपल एच ने पहले शेन मैकमेहन और फिर विंस मैकमेहन को अपने घन से बुरी तरह पीटा। वैसे ये WWE इतिहास में ऐसा मैच रहा जिसे हर किसी ने पसंद किया। खुद WWE ने इसे सबसे अच्छा मैच बताया।