WWE Elimination Chamber 2017: शो में हुई 5 गलतियाँ

16780138_632406953614296_427874322_n (1)

WWE एलिमिनेशन चैंबर में अमेरिकन एल्फा के अलावा हमें दो नए चैम्पियन देखने को मिले। नेओमी और ब्रे वायट दोनों ही WWE में पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बने। इन दोनों को ही क्राउड़ ने अच्छा रिसपोन्स दिया। हालांकि एलिमिनेशन चैंबर में सिर्फ शानदार पल ही देखने को नहीं मिले, यहाँ ऐसा बहुत कुछ जिससे की बचा जा सकता था। जेबीएल एक बार फिर इस लिस्ट में नज़र आए। आइए नज़र डालिए पीपीवी में हुई गलतियों पर।

Ad

1- जर्मन कमेंटेटर्स

जब शो शुरु हुआ, हमेशा की तरह इंग्लिश अनाउंसर्स स्पेनिश अनाउंस टीम को इंट्रोड्यूस कराया। इस पीपीवी में इंटरनेशनल रीच ज्यादा थी इसलिए सभी पैनल से परिचित नहीं कराया जा सकता। इसी बीच जर्मन कमेंटेटर्स को इंट्रोड्यूस नहीं कराया जा सका। टिम हेबर ने सबका स्वागत किया, लेकिन वो बीच में ही लड़खड़ा गए। जब वो बोलना शुरू किए, वो फिर से रुक गए। अंत में उन्हें कैल्विन नी ने उन्हें बताया भी जिसके बाद वो बोलने लगे।

2- अमेरिकन एल्फा का टैग ना कर पाना

107_ELIM_02122017ej_2817--68eb504fa6f3c2fb19ff31cf6def3905

हील बनने के बाद से ही उसोस को इतना महत्व नहीं मिला, लेकिन टैग टीम टर्मोइल मैच में उन्होंने काफी चमक बटोरी। उन्होंने टैग टीम चैम्पियन को कड़ी टक्कर दी और चैड गेबाल को जेसन जॉर्डन को टैग नहीं करने दिया। ऐसा नहीं था की वो टैग नहीं कर सकते थे। जॉर्डन अपना हाथ पूरी तरह से आगे नहीं लेकर आए थे और इसी वजह से गैबल उन्हें टैग नहीं कर पाए। अंत में उन्हे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए था।

3- फैशन सिलीनैस

082_ELIM_02122017jg_0473--bc409b26c7c6c85916c3b87152192bc8

वो पल जब हीथ स्लेटर फैनडांगों के नीच स्लिप होकर उनके नीचे गए, उसके बाद वो उन्हें पिन करने लगे, लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद वो उन्हें रोल नहीं कर पाए। दूसरा मौका तब आया, जब फैशन पुलिस गिमिक खराब होने लगा। यह काफी फनी सीन था, फैनडांगों और टायलर ब्रीज बच्चों की तरह एक दूसरे के ऊपर पेपर फेंक रहे थे। यह दोनों इससे अच्छा कर सकते थे। तीसरा तो सबसे फनी था टायलर ब्रीज ने ट्विटर पर बताया की कैसे वो पहले जबरदस्त मैच लड़ते थे।

4- पेले किक

231_ELIM_02122017jg_1437--5a76b23390325997cee33fdbc91818cb

एलिमिनेशन चैंबर मैच का शानदार तरीके से अंत हुआ। अंत में एजे स्टाइल्स और ब्रे वायट रिंग के अंदर बाकी थे और यह बात तय थी कि हमें नया चैम्पियन मिलने वाला है। मैच के अंतिम मौकों पर स्ट्राइल्स, ब्रे वायट को पेले किक देने गए थे, लेकिन उसके पास भी नहीं पहुँच पाए। घर बैठके देखने वाले को यह गलती नहीं लगेगी, लेकिन ध्यान से देखा जाए तो यह बड़ी गलती नज़र आती है। जेबीएल और मौरो ने भी उसके बारे में उसी वक़्त बताया।

5- बोच किंग 'जेबीएल'

16730415_1335073809864398_6919566678736660749_n

कुछ हफ्तों पहले जेबीएल मज़ाक का विषय बने थे, जब वो जैरी द किंग लॉलर की मदद करने आते वक़्त अपने डेस्क पर गिर गए थे। एलिमिनेशन चैंबर में भी अपनी रिंग की तरफ आते हुए वो एक बार फिर स्ल्पि कर गए। पूर्व APA मेम्बर ने उनकी हैट को पकड़ा और क्राउड़ के सामने एक स्टेप करकर दिखाया। कैमरामैन ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वो काम नहीं आई। जेबीएल ने अब बोच करने में महारथ हासिल की हुई है। लेखक- मिच निकल्सन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications