2- अमेरिकन एल्फा का टैग ना कर पाना
हील बनने के बाद से ही उसोस को इतना महत्व नहीं मिला, लेकिन टैग टीम टर्मोइल मैच में उन्होंने काफी चमक बटोरी। उन्होंने टैग टीम चैम्पियन को कड़ी टक्कर दी और चैड गेबाल को जेसन जॉर्डन को टैग नहीं करने दिया। ऐसा नहीं था की वो टैग नहीं कर सकते थे। जॉर्डन अपना हाथ पूरी तरह से आगे नहीं लेकर आए थे और इसी वजह से गैबल उन्हें टैग नहीं कर पाए। अंत में उन्हे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए था।
Edited by Staff Editor