4- पेले किक
एलिमिनेशन चैंबर मैच का शानदार तरीके से अंत हुआ। अंत में एजे स्टाइल्स और ब्रे वायट रिंग के अंदर बाकी थे और यह बात तय थी कि हमें नया चैम्पियन मिलने वाला है। मैच के अंतिम मौकों पर स्ट्राइल्स, ब्रे वायट को पेले किक देने गए थे, लेकिन उसके पास भी नहीं पहुँच पाए। घर बैठके देखने वाले को यह गलती नहीं लगेगी, लेकिन ध्यान से देखा जाए तो यह बड़ी गलती नज़र आती है। जेबीएल और मौरो ने भी उसके बारे में उसी वक़्त बताया।
Edited by Staff Editor