5- बोच किंग 'जेबीएल'
Ad
कुछ हफ्तों पहले जेबीएल मज़ाक का विषय बने थे, जब वो जैरी द किंग लॉलर की मदद करने आते वक़्त अपने डेस्क पर गिर गए थे। एलिमिनेशन चैंबर में भी अपनी रिंग की तरफ आते हुए वो एक बार फिर स्ल्पि कर गए। पूर्व APA मेम्बर ने उनकी हैट को पकड़ा और क्राउड़ के सामने एक स्टेप करकर दिखाया। कैमरामैन ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वो काम नहीं आई। जेबीएल ने अब बोच करने में महारथ हासिल की हुई है। लेखक- मिच निकल्सन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor