WWE का वार्षिक इवेंट एलिमिनेशन चैम्बर रविवार को होगा, जिसका मतलब है कि हमें जल्द से जल्द इसके नतीजों के अनुमान लगाने की शुरुआत करनी चाहिए। रविवार को स्मैकडाउन लाइव के PPV के लिए WWE.com ने सात मैचों की घोषणा की है, जिसका मेन इवेंट WWE चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैम्बर में खेला जाएगा। चैम्बर के अंदर जॉन सीना को एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़, द मिज़, ब्रे वायट और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अपना ख़िताब बचाना है। यहां पर जो विजेता होगा उसका सामना रैसलमेनिया 33 पर रैंडी ऑर्टन से होगा। वहीं दूसरी ओर एलेक्सा ब्लिस अपना विमेंस टाइटल नाओमी के खिलाफ बचाने उतरेंगी। इसके अलावा नाटिलिया का सामना निकी बैला से होगा और काफी समय बाद वापसी कर रही मिकी जेम्स का सामना बैकी लिंच से होगा। इतने बड़े पे पर व्यू पर तीन महिलाओं का मैच रखना, कंपनी में महिलाओं के स्तर में हो रही बढ़ोतरी दर्शाती है। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन अमेरिकन अल्फा, टैग टीम टरमोइल में पांच टैग टीम के खिलाफ अपना ख़िताब बचाएगी। चैड गैबल और जैसन जॉर्डन के ख़िताब पर हीथ स्लेटर और रायनो, द एसेंशन, द वॉडविलंस, ब्रीजंगो और द उसोज़ की नज़र होगी। सबसे बेहतरीन वायट फैमिली मेंबर के चुनाव के लिए रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हार्पर की भिड़ंत होगी। हैंडीकैप मैच में डॉल्फ ज़िगलर का सामना अपोलो क्रुज और कैलिस्टो से होगा। हम यहां पर हर मैच विश्लेषण करते हुए रविवार को जीतने वाले रैसलर्स की संभावना की भविष्यवाणी करेंगे:
#1 रैंडी ऑर्टन बनाम ल्यूक हार्पर
आख़िरकार ल्यूक हार्पर वायट फैमिली से अलग हो गए हैं, लेकिन रैंडी ऑर्टन के साथ उनका विवाद अभी नहीं सुलझा और इस वजह से दोनों के बीच फ्यूड चालू है। दोनों को स्टोरीलाइन बनाने में ज्यादा मेहनत की ज़रूरत नहीं है। ऑर्टन रॉयल रम्बल 2017 के विजेता हैं और रविवार को चैम्बर में जिसकी जीत होगी उससे रैसलमेनिया 33 के मुख्य इवेंट में उनका सामना होगा। यहां पर हार्पर अपनी अलग राह पर चल रहे हैं और इसलिए उन्हें जीत की सख्त जरूरत है। लेकिन WWE ने कभी लॉजिकल रास्ता नहीं अपनाया। भले ही यहां पर हार्पर को जीत की ज़रूरत हैं, लेकिन जीत रैंडी ऑर्टन की होगी। नतीजे की भविष्यवाणी: रैंडी ऑर्टन की जीत। #2 निकी बैला बनाम नटालिया
बीते हुए हफ़्तों के बाद बैला और नटालिया का फ्यूड पर्सनल होता गया है। नटालिया हर बार सीना का नाम लेकर बैला से कहती हैं कि वो उन्हें छोड़ देंगे। नटालिया और बैला दिग्गज हैं और उन्हें इसका स्तर बनाए रखना है। महिलाओं के तीन मैच, मैचकार्ड पर मौजूद हैं। इसलिए इन्हें ये सुनिश्चित करना होगा की उनका मैच सबसे अच्छा है। यहां पर हम नटालिया को उनका पुश मिलते देखना चाहते हैं, लेकिन फिर बैला इस डिवीज़न की फेस हैं। WWE ने एक YouTube चैनल और दो शोज़ के ज़रिये बैला ब्रैंड पर बहुत निवेश किया है। इस वजह से यहां पर बैला के जीतने की सबसे अधिक संभावना है। नतीजे की भविष्यवाणी: निकी बैला की जीत। #3 मिकी जेम्स बनाम बैकी लिंच
मिकी जेम्स, विमेंस डिवीज़न में नई जान लेकर आई हैं और ये अजीब बात है क्योंकि वो रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर की सबसे अनुभवी महिला रैसलर हैं। वो अपनी उपलब्धियों के बारे में सभी को याद दिलाना चाहती है और इसके लिए WWE डिवीज़न में उन्हें जैसे दिखाया जा रहा है वो काफी अच्छा है। अपना ग़ुस्सा निकालने के लिए बैकी लिंच उनके लिए सही विरोधी हैं। WWE में रहते हुए जेम्स अधिक सी अधिक युवा रैसलर्स को आगे बढ़ावा देंगी, लेकिन उन्हें ये बात साबित करनी होगी कि वो आज के रैसलर्स से मुकाबला कर सकती हैं। इसलिए मिकी जेम्स को एलिमिनेशन चैम्बर पर जीत की ज़रूरत पड़ेगी। नतीजे की भविष्यवाणी: मिकी जेम्स की जीत। #4 विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस बनाम नाओमी
नाओमी को अबतक चैंपियन होना चाहिए था, लेकिन वो कभी भी मोमेंटम का फायदा उठाने की स्थिति में नहीं थी। अब जाकर विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस को चुनौती देने का मौका मिला है, लेकिन अभी ऐसा नहीं लगता कि ये उनके लिए बेल्ट जीतने का सही समय है। न जाने कहाँ से उन्हें बेल्ट की दावेदारी में शामिल कर लिया गया था। बेल्ट के साथ करियर के सबसे अच्छे मैचेस के पहले उन्हें दर्शकों को अपनी ओर इक्कठा करना होगा। ब्लिस, लिंच के साथ फ्यूड के बाद आगे बढ़ रही हैं और एक अच्छा चैंपियन बनने के लिए उन्हें यहां पर जीत की ज़रूरत होगी। नाओमी, ब्लिस को कड़ी टक्कर देंगी, लेकिन फिर अंत में जीत एलेक्सा ब्लिस के नाम रहेगी। नतीजे की भविष्यवाणी: एलेक्सा ब्लिस ख़िताब बचा लेंगी। #5 टैग टीम चैंपिनशिप के लिए टैग टीम टर्मऑइल मैच
स्मैकडाउन की टैग टीम डिवीज़न में बहुत अच्छे टैलेन्ट हैं लेकिन कई अलग अलग मैचों को मुख्य स्थान मिलता आया है, जिसकी वजह से ये डिवीज़न पिछड़ गयी है। अमेरिकन अल्फा मजेदार हैं और जो पुश मिल रहा था, वो उन्हें मिलता रहना चाहिए। इससे स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न में उनकी पार्टनरशिप मजबूत हो जाएगी। इसके अलावा हम द एसेंशन और द वॉड विलेन्स को ख़िताब के साथ देखना पसंद करेंगे, लेकिन यहां पर जैसन जॉर्डन और चैड गैबल की जीत होगी। नतीजे की भविष्यवाणी: अमेरिकन अल्फा अपना ख़िताब बचा लेगी। #6 डॉल्फ ज़िगलर बनाम अपोलो क्रुज और कैलिस्टो
डॉल्फ ज़िगलर अपने हील रूप में धीरे धीरे आएं हैं, लेकिन अब लगता है कंपनी इस ओर बढ़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कुछ मैच हारें ज़रूर हैं, लेकिन वो अंत तक रिंग में टिके रहने में भी कामयाब हुए हैं। हाल ही में कैलिस्टो और अपोलो क्रुज पर ज़िगलर ने अपना ग़ुस्सा निकाला है और ये दोनों इसे अब और नहीं सहेंगे। ज़िगलर ने दावा किया की वो दोनों को एकसाथ अकेले हरा देंगे। फिर इसलिए डेनियल ब्रायन ने इसे हैंडीकैप मैच बना दिया। यहां की स्थितियों का कोई अर्थ नहीं है, इसलिए यहां पर ज़िगलर की जीत होगी। हील कभी अंडरडॉग नहीं होता और इस वजह से यहां पर डॉल्फ ज़िगलर के जीत की सबसे ज्यादा संभावना है। नतीजे की भविष्यवाणी: डॉल्फ ज़िगलर की जीत। #7 WWE चैंपियनशिप एलिमिनेशन चैम्बर मैच
जब भी WWE कोई शर्त रखती है तो उसके साथ दो मैच ज़रूर जोड़े जाते हैं। एलिमिनेशन चैम्बर के साथ कंपनी अपनी पूरी ताकत उसमें झोंक रही है। सीना का सामना ब्रे वायट, एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़, बैरन कॉर्बिन और द मिज़ से होगा। यहां पर जिसकी जीत होगी वो सीधे रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जाएगा जहां पर उसका सामना रैंडी ऑर्टन से होगा। यहां पर द मिज़ को WWE टाइटल के लिए लड़ते देखना अच्छा है, लेकिन जीत की संभावना ब्रे वायट और जॉन सीना की अधिक है। यहां पर अगर सीना की जीत होती है तो रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर उनका सामना अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी से होगा। अगर वायट की जीत हुई तो उनका सामना उनके फॉलोवर से होगा। चाहे कोई भी नतीजा हो, रैसलमेनिया का मैच कमाल का होगा। लेकिन हमें ऐसा नहीं लगता कि सीना के 16 वें ख़िताबी दौर को इतने जल्दी खत्म किया जाएगा। नतीजे की भविष्यवाणी: जॉन सीना की जीत। लेखक: क्रिस म्युलर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी