बीते हुए हफ़्तों के बाद बैला और नटालिया का फ्यूड पर्सनल होता गया है। नटालिया हर बार सीना का नाम लेकर बैला से कहती हैं कि वो उन्हें छोड़ देंगे। नटालिया और बैला दिग्गज हैं और उन्हें इसका स्तर बनाए रखना है। महिलाओं के तीन मैच, मैचकार्ड पर मौजूद हैं। इसलिए इन्हें ये सुनिश्चित करना होगा की उनका मैच सबसे अच्छा है। यहां पर हम नटालिया को उनका पुश मिलते देखना चाहते हैं, लेकिन फिर बैला इस डिवीज़न की फेस हैं। WWE ने एक YouTube चैनल और दो शोज़ के ज़रिये बैला ब्रैंड पर बहुत निवेश किया है। इस वजह से यहां पर बैला के जीतने की सबसे अधिक संभावना है। नतीजे की भविष्यवाणी: निकी बैला की जीत।
Edited by Staff Editor