नाओमी को अबतक चैंपियन होना चाहिए था, लेकिन वो कभी भी मोमेंटम का फायदा उठाने की स्थिति में नहीं थी। अब जाकर विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस को चुनौती देने का मौका मिला है, लेकिन अभी ऐसा नहीं लगता कि ये उनके लिए बेल्ट जीतने का सही समय है। न जाने कहाँ से उन्हें बेल्ट की दावेदारी में शामिल कर लिया गया था। बेल्ट के साथ करियर के सबसे अच्छे मैचेस के पहले उन्हें दर्शकों को अपनी ओर इक्कठा करना होगा। ब्लिस, लिंच के साथ फ्यूड के बाद आगे बढ़ रही हैं और एक अच्छा चैंपियन बनने के लिए उन्हें यहां पर जीत की ज़रूरत होगी। नाओमी, ब्लिस को कड़ी टक्कर देंगी, लेकिन फिर अंत में जीत एलेक्सा ब्लिस के नाम रहेगी। नतीजे की भविष्यवाणी: एलेक्सा ब्लिस ख़िताब बचा लेंगी।
Edited by Staff Editor