स्मैकडाउन की टैग टीम डिवीज़न में बहुत अच्छे टैलेन्ट हैं लेकिन कई अलग अलग मैचों को मुख्य स्थान मिलता आया है, जिसकी वजह से ये डिवीज़न पिछड़ गयी है। अमेरिकन अल्फा मजेदार हैं और जो पुश मिल रहा था, वो उन्हें मिलता रहना चाहिए। इससे स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न में उनकी पार्टनरशिप मजबूत हो जाएगी। इसके अलावा हम द एसेंशन और द वॉड विलेन्स को ख़िताब के साथ देखना पसंद करेंगे, लेकिन यहां पर जैसन जॉर्डन और चैड गैबल की जीत होगी। नतीजे की भविष्यवाणी: अमेरिकन अल्फा अपना ख़िताब बचा लेगी।
Edited by Staff Editor