जब भी WWE कोई शर्त रखती है तो उसके साथ दो मैच ज़रूर जोड़े जाते हैं। एलिमिनेशन चैम्बर के साथ कंपनी अपनी पूरी ताकत उसमें झोंक रही है। सीना का सामना ब्रे वायट, एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़, बैरन कॉर्बिन और द मिज़ से होगा। यहां पर जिसकी जीत होगी वो सीधे रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जाएगा जहां पर उसका सामना रैंडी ऑर्टन से होगा। यहां पर द मिज़ को WWE टाइटल के लिए लड़ते देखना अच्छा है, लेकिन जीत की संभावना ब्रे वायट और जॉन सीना की अधिक है। यहां पर अगर सीना की जीत होती है तो रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर उनका सामना अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी से होगा। अगर वायट की जीत हुई तो उनका सामना उनके फॉलोवर से होगा। चाहे कोई भी नतीजा हो, रैसलमेनिया का मैच कमाल का होगा। लेकिन हमें ऐसा नहीं लगता कि सीना के 16 वें ख़िताबी दौर को इतने जल्दी खत्म किया जाएगा। नतीजे की भविष्यवाणी: जॉन सीना की जीत। लेखक: क्रिस म्युलर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी