रोड टू रैसलमेनिया जोरों पर है। WWE की नजरें रैसलमेनिया 34 को यादगार बनाने पर टिकी हुई हैं। साल के सबसे बड़े रैसलिंग इवेंट से पहले WWE के सामने 2 अहम पड़ाव हैं, एक एलिमिनेशन चैंबर तो दूसरा फास्टलेन पीपीवी । भारत में 26 फरवरी को एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का लाइव प्रसारण किया जाएगा। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में जो कुछ भी होगा, उसकी वजह से रैसलमेनिया 34 में होने वाले मैचों की दशा और दिशा तय होगी। WWE इतिहास में पहली बार विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का आयोजन किया जाएगा। पिछले महीने हुआ विमेंस रॉयल रम्बल बहुत कामयाब रहा था, WWE इस कामयाबी को चैम्बर में भी हासिल करना चाहेगी। इसके अलावा शो में सिर्फ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप ही डिफेंड की जाएगी।
WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के लाइव प्रसारण के समय की जानकारी
भारत में एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का लाइव प्रसारण आएगा। फैंस Sony Ten 1 और Sony Ten 1 HD पर लाइव देख सकते हैं। जो फैंस टीवी पर नहीं देख सकते, वो Sony Liv ऐप और WWE नेटवर्क पर जाकर शो को लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी लाइव कमेंट्री के जरिए भी शो में होने वाले मैचों की पल-पल की कवरेज का मजा ले सकते हैं। 26 फरवरी 2018: सुबह 6:30 बजे से इंग्लिश में लाइव (Sony Ten 1/Ten 1 HD) 26 फरवरी 2018: दोपहर 12 और शाम 6 बजे से रिपीट शो (Sony Ten 1/Ten 1 HD)
WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में होने वाले मैचों की लिस्ट
-मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, इलायस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैल, द मिज़) -विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच (एलैक्सा ब्लिस, सोन्या डेविल, मैंडी रोज़, मिकी जेम्स, बेली, साशा बैंक्स) -असुका vs नाया जैक्स (नाया अगर मैच जीतीं तो रैसलमेनिया का रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच ट्रिपल थ्रैट हो जाएगा) -वोकन मैट हार्डी vs ब्रे वायट -शेमस, सिजेरो vs टाइटस वर्ल्ड वाइड (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच) -ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन vs मिज़टूराज (किक ऑफ मैच) -रोंडा राउज़ी की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग