WWE रैसलमेनिया की स्टेज सज चुकी है और एलिमिनेशन चैंबर मैचों के रिजल्ट्स की वजह से कुछ मैचों का एलान हो चुका है। अब तय हो गया है कि रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट मैच में ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस के साथ होगा। रोमन रेंस ने एलिमिनेशन चैंबर मैच के आखिर में स्ट्रोमैन को लगातार 2 स्पीयर देकर मैच जीता। द बार ने टाइटस वर्ल्डवाइड के खिलाफ जीत हासिल कर अपने टैग टीम टाइटल का कामयाबी के साथ बचाव किया। लग रहा है कि अब रैसलमेनिया में द बार टैग टीम चैंपियन के रूप में उतरेंगे। वहीं नाया जैक्स, असुका की जीत की स्ट्रीक को तोड़ने में कामयाब रहे। रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया 34 में फिलहाल सिंगल्स मैच ही होगा।
Edited by Staff Editor