ये ना केवल सबसे ख़तरनाक शोज़ में से एक है, बल्कि इसके साथ काफी इतिहास भी जुड़ा हुआ है।
Advertisement
एलिमिनेशन चैम्बर अब बस कुछ ही दिन दूर है, और ये निर्धारित करेगा कि रैसलमेनिया 34 पर कौन ब्रॉक लैसनर से लड़ेगा और कौन इस इवेंट पर रॉ की विमेंस चैंपियन होंगी।
7 पुरुष रैसलर्स पहली बार इस चैम्बर में एंट्री करेंगे, जबकि महिला रैसलर्स के लिए ये पहला मौका होगा। एलिमिनेशन चैम्बर पिछले कई सालों से रैसलमेनिया से पहले का पड़ाव रहा है, लेकिन इस शो से जुड़े कई फैक्ट्स भी हैं:
#5 वॉर गेम्स के जवाब में विंस ने एलिमिनेशन चैम्बर की शुरुआत की थी
वॉर गेम्स वास्तव में WCW से जुड़ा हुआ था, और भले ही WWE ने इसी नाम के पे-पर-व्यू को NXT पर करवाया है, पर लगता है कि कम्पनी ने हैल इन ए सैल, रॉयल रंबल और वॉर गेम्स को मिलाकर एलिमिनेशन चैम्बर बनाया है।
विंस को भी ज़रूर वॉर गेम्स का आइडिया दिया गया होगा, पर उन्हें एलिमिनेशन चैम्बर ज़्यादा बेहतर लगा होगा। विंस ने ही एरिक बिशॉफ को ये कहने का अवसर दिया था कि वॉर गेम्स ही एलिमिनेशन चैम्बर की प्रेरणा थी।
WCW ने वॉर गेम्स में दो रिंग रखी थी जबकि WWE ने एक ही रिंग में ही धमाल कर दिया।