#4 एलिमिनेशन चैम्बर सिर्फ एक बार भेदा गया है
एलिमिनेशन चैम्बर इतना ज्यादा शक्तिशाली है कि इसे भेदना किसी के बस की बात नहीं है। एक बार सब रैसलर्स के अंदर जाने के बाद बेड़ियों से इसे बंद कर दिया जाता है और इसे लॉक कर दिया जाता है। ये सिर्फ तब ही खुलता है जब कोई रैसलर एलिमिनेट हो जाता है। इस चैम्बर को सिर्फ वायट फैमिली ने 2014 में भेदा है, जिसके बाद ब्रे वायट ने जॉन सीना पर प्रहार किया ताकि उनके और ब्रे के बीच रैसलमेनिया पर मैच हो सके। इस साल इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अंडरटेकर आकर जॉन सीना पर प्रहार करेंगे जिसके बाद उनके और सीना के बीच रैसलमेनिया पर मैच होगा। अब अगर ऐसा होगा तो ये दूसरी बार होगा।
Edited by Staff Editor