#1 पिछले साल के बाद एक बार फिर चैम्बर में नज़र आएंगे जॉन सीना और मिज़
एलिमिनेशन चैम्बर पिछले साल स्मैकडाउन का शो था और इस साल रॉ का शो है। अब चूंकि जॉन सीना एक फ्री एजेंट हैं इसलिए ये कोई अचम्भा नहीं है कि वो इस मैच का हिस्सा हैं। दूसरी तरफ मिज़ स्मैकडाउन से रॉ सुपरस्टार शेक-अप के कारण आए हैं। जब 2012 में ये शो ड्यूल ब्रांडेड था, तो मिज़ इसका हिस्सा थे, हालांकि उन्हें सीएम पंक ने बाहर कर मैच जीता था। लेखक: फिलिपा मरी, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor