#4 फिन बैलर
फिन बैलर ने रैसलमैनिया 33 के बाद वापसी की थी। लेकिन, बैलर ने TLC में अपने पुराने दोस्त एजे स्टाइल्स को हराने के बाद से कोई पे-पर-व्यू मैच नहीं जीता है।
बैलर ने राॅयल रंबल मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 57 मिनटों तक इस मैच में टिके रहे, जिसके बाद उन्हें जॉन सीना ने एलिमिनेट किया। ऐसा लग रहा है कि बैलर पिछले कुछ हफ्तों से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन एक बड़ी जीत से इस बात को साबित नहीं कर पाए हैं।
एलिमिनेशन चैंबर मैच में बैलर के करियर को पटरी पर ला सकती है। इससे उन्हें उस चैंपियनशिप को एक बार फिर जीतने का मौका मिलेगा जो उन्होंने कभी हारा ही नहीं था।
Edited by Staff Editor