#3 ब्रे वायट
ब्रे वायट ने पिछले साल एलिमिनेशन चैंबर जीता था और अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे। इस साल उन्हें कार्ड में पीछे धकेल दिया गया है और वह वोकन मैट हार्डी का सामना करेंगे।
सुपरस्टार शेक-अप में रॉ पर आने के बाद वायट अपनी धाक नहीं जमा पाये हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि मैट हार्डी के साथ उनका विवाद उन्हें 2017 जुलाई के बाद पहली पे-पर-व्यू जीत दिलाने वाला है।
उन्होंने आखिरी बार पे-पर-व्यू में जीत Great Balls of Fire में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हासिल की थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वायट रैसलमेनिया से पहले अपने खाते में एक जीत दर्ज कर पाते या नहीं, क्योंकि वह अभी तक रैसलमेनिया में चार बार हिस्सा ले चुके हैं और हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
Edited by Staff Editor