#1 एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस एलिमिनेशन चैंबर में बतौर रॉ विमेंस चैंपियन उतरने वाली हैं और उन्हें इस मैच में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन अगर उन्हें यह साबित करना है कि वह इस चैंपियनशिप के योग्य है, तो उन्हें हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
अक्टूबर में TLC पर मिकी जेम्स को हराने के बाद से एलेक्सा को पे-पर-व्यू पर जीत नहीं मिली है। सर्वाइवर सीरीज़ में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट ने उन्हें हराया। ब्लिस रॉयल रंबल का हिस्सा नहीं थीं और इसलिए उन्हें अपने चैम्पियनशिप को डिफेंड नहीं करना पड़ा, लेकिन वह हाल ही में इस बेल्ट के संक्षिप्त इतिहास में सबसे लंबे समय तक सत्ताधारी रॉ विमेंस चैंपियन बन गई हैं।
विमेंस डिवीजन में हाल ही में असुका की रॉयल रंबल जीत और रोंडा राउजी के डेब्यू ने सुर्खियां बटोरी हैं। ऐसा लगता है कि एलेक्सा को कुछ ऐसा करना चाहिए ताकि वह साबित कर पाएं कि वह अभी भी मंडे नाइट रॉ की टॉप स्टार हैं।
लेखक- फिलिपा मेरिय , अनुवादक - संजय दत्ता