#1 अच्छा: द अंडरटेकर का आना
द अंडरटेकर का आना शो और मैच के लिहाज से अच्छा था क्योंकि अब रेसलमेनिया में ज्यादा समय नहीं है। इसकी वजह से एजे और टेकर अपनी लड़ाई को आगे ले जा सकेंगे और टेकर के माइंडगेम्स अब शुरू हो सकते हैं। इसमें दोराय नहीं कि टेकर से अच्छे माइंड गेम शायद ही कोई कंपनी में करता हो तो ऐसे में लेजेंड के हाथों मिल रहे रोमांच को देखने के लिए सभी काफी उत्साहित होंगे।
ये भी पढ़ें: ''मैं रोमन रेंस का बहुत बड़ा फैन हूं...हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं''
#1 बुरा: अच्छी टीम्स को मौका नहीं मिलना
एओपी और वाइकिंग रेडर्स वो टीम हैं जो अपने प्रदर्शन से मैच और शो का माहौल बदल दें पर इन्हें सिर्फ कुछ ही वक्त मिला जिसमें ये अपने हुनर को दिखा सके। ये मौका रिंग में नहीं बल्कि रिंगसाइड था और वो भी महज कुछ पल के लिए। इनके बीच अगर बैकस्टेज भी लड़ाई चलती और फिर अधिकारियों को आकर उसे रोकना पड़ता तो ये अच्छा होता। कंपनी ने एक मौका गँवा दिया और साथ ही रेसलर्स के पास भी कुछ करने को नहीं था।