WWE ब्रैंड स्पलिट के बाद स्मैकडाउन के चौथे पे-पर-व्यू(PPV) एलिमिनेशन चैंबर को शुरु होने में कुछ ही घंटों का समय रहा गया है। एलिमिनेशन चैंबर के नतीजों के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि रैसलमेनिया के दौरान स्मैकडाउन रोस्टर के कौन-कौन से मैच और दुश्मनी फैंस को देखने को मिली। रैसलमेनिया 33 से पहले ये स्मैकडाउन का आखिरी पीपीवी है, ऐसे में स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर और कमिश्नर शो को यादगार बनाना चाहेंगे। एलिमिनेशन चैंबर फीनिक्स के टॉकिंग स्टिक रिजॉर्ट एरिना में होगा। शो के दौरान कुल 8 मैच होंगे, जिसमें से 1 किकऑफ मैच और बाकी 7 मैच मेन शो के दौरान होंगे। WWE एलिमिनेशन चैंबर मैचों का लाइव प्रसारण भारत में नहीं होगा, लेकिन फैंस एलिमिनेशन का रिपीट टेलीकास्ट कल शाम 6 बजे और 15 तारीख को रात 9 बजे देख सकते हैं। प्रसारण के समय की जानकारी:
प्रसारण का चैनल/वेबसाइट | तारीख | समय |
Repeat 1: Ten 1 / 1HD | 13 फरवरी 2017 | 06:00 PM |
Repeat 2: Ten 1 / 1HD | 15 फरवरी 2017 | 09:00 PM |
लाइव स्ट्रीमिंग: wwenetwork.com | 13 फरवरी 2017 | 06:30 AM |
एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट: WWE एलिमिनेशन चैंबर मैच नेओमी Vs एलैक्सा ब्लिस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप) ल्यूक हार्पर Vs रैंडी ऑर्टन निकी बैला Vs नटालिया स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप टर्मोइल मैच बैकी लिंच Vs मिकी जेम्स अपोलो क्रूज और कलिस्टो Vs डॉल्फ जिगलर (हैंडीकैप मैच) मोजो राउली Vs कर्ट हॉकिंस