एलिमिनेशन चैंबर यह एक आम चैंबर नहीं है, यह एक ऐसा केज है, जिसके अंदर सुपरस्टार बचकर बाहर आ जाए, ऐसा बहुत कम होता हैं। हार्डकोर एक्शन को पसंद करने वाले फैंस को यह मैच काफी पसंद आता है। ना सिर्फ इसमें सुपरस्टार्स के सैयम की परीक्षा होती है, बल्कि साथ में उनके दर्द सहने के शक्ति का टेस्ट भी होता हैं। हमें ऐसा कई बार देखा है, जब हमें चैंबर के अंदर खून निकलते हुए, हड्डियाँ टूटते हुए और सुपरस्टार्स को दर्द में चिल्लाते हुए देखा हैं। हालांकि यह मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि जो सुपरस्टार इन सब चीजों को पार करते हुए अंत तक खड़ा रहता हैं, उसे प्राइज के तौर पर WWE गोल्ड को जीतने का मौका मिलता हैं। इसी वजह से सुपरस्टार इसमें अपनी जान लगा देते हैं। जैसा हमने बताया आपको इसमें इस तरह का एक्शन होता है कि कोई सोच भी नहीं सकता। याद कीजिए जब गोल्डबर्ग ने क्रिस जैरिको को चैंबर के अंदर स्पीयर दिया या फिर कर्ट एंगल का शॉन माइकल्स को चैंबर के ऊपर धक्का देना या फिर रैंडी ऑर्टन का जॉन सीना को रिंग के बाहर डीडीटी देना। ऐसे कई चौंकने वाले पल हमें चैंबर मैच में देखने को मिलती हैं। इस वीडियो में आप ऐसे ही चौंकने वाले पल देख पाएंगे: