रोड टू रैसलमेनिया में स्मैकडाउन का आज एक अहम पड़ाव हुआ। एलिमिनेशन चैंबर में WWE चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप दांव पर थी। स्मैकडाउन लाइव को दो नए चैंपियन मिले। ब्रे वायट ने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की तो वहीं विमेंस चैंपियनशिप में नेओमी ने जीत हासिल की। अब यहां से रैसलमेनिया के लिए असली जद्दोजहद शुरू हो गई है। यहां कई बड़े मैच देखने को मिले। रैंडी ऑर्टन ने भी अपना जलवा कायम रखते हुए ल्यूक हार्पर को हरा दिया। वहीं विमेंस डिवीजन में भी कई लड़ाईयां सामने देखने को मिली। उधर जिगलर का गुस्सा आज भी देखने को मिला। अपोलो क्रूज और कलिस्टो से हारने के बाद उन्होंने कुर्सी से अपोलो के दोनों पांव पर जबरदस्त वार किया। शायद हो सकता है कि अपोलो क्रूज को इस वजह से ज्यादा दिक्कत आ सकती है। एलिमिनेशन चैंबर में कई सारे मैच हुए, जिनकी रिजल्ट्स और वीडियो आप यहां देख सकते हैं: # रैंडी ऑर्टन ने ल्यूक हार्पर को हराया