WWE इतिहास के 3 शर्मिंदा कर देने वाले पल 

wwe cover image

#2 साल 2014 में स्टेफनी मैकमैहन को शर्मिंदा होना पड़ा

Ad
Was the lighting against Stephanie McMahon at Payback 2014?

पेबैक 2014 में WWE में स्टोरीलाइन को लेकर दिक्कतें चल रही थीं। कंपनी का वर्ल्ड चैंपियन रैसलिंग नहीं कर सकता था और इस कारण कंपनी उनकी पत्नी को लेकर आई और उनकी दुश्मनी स्टेफनी से साथ करवाई।

Ad

स्टेफनी ब्री बैला को फायर करने ही वाली थीं कि खुद बैला ने कंपनी को छोड़ने का फैसला ले लिया। इसके बाद उन्होंने स्टेफनी को ज़ोरदार थप्पड़ भी मारा था।

इसके बाद स्टेफनी रिंग को छोड़कर बैकस्टेज जा रही थीं लेकिन एक चीज़ सभी ने गौर की। स्टेफनी मैकमैहन के कपड़ों के पीछे एक दाग नजर आ रहा था। इस बात को कोई नहीं जानता है कि यह सब लाइटिंग के कारण हुआ या फिर स्टेफनी मैकमैहन ऊप्स मोमेंट का शिकार बन गई थीं। यह सब देखने में काफी अजीब लग रहा था इससे कुछ लोग शर्मिंदा ज़रूर हुए होंगे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications