WWE अपने इतिहास के एक बड़े हिस्से को मिटा रही है?

WWE के इतिहास में कई अहम पल रहे हैं, और इन्ही पलों से लोग WWE को आजतक फॉलो करते हैं। कभी-कभी कुछ स्टार्स WWE के बारे में काफी कुछ बोल देते हैं और इसी वजह से WWE को कड़े कदम उठाने पड़ते हैं। कुछ महीनो पहले हमने आपको बताया था की WWE ने अपनी एक मैगज़ीन में रैसलमेनिया के सभी बेहतरीन पल को याद किया था, लेकिन उसमें सीएम पंक का ज़िक्र नहीं किया गया। अब कहा जा रहा है की WWE ने क्रूजरवेट चैम्पियनशिप को भी पूरी तरह से बदलने के प्लैन बन लिए हैं। कहा जा रहा है की इस बैल्ट का 1991 की बैल्ट से कोई भी लेना देना नहीं होगा। टीजे पर्किंग्स भी इस डिविजन के एक नए चैम्पियन हैं, उनका पुराने इतिहास से कोई भी लेना देना नहीं होगा। WWE ने इस बैल्ट के पुराने विनर्स के नाम यहाँ नहीं बताए। इसलिए लोग कह रहे हैं की WWE इस बैल्ट को बिल्कुल नए रूप में पेश करना चाहती है। आपको बता दें की एडी गरेरो, रे मिस्टीरियो से लेकर क्रिस जैरीको और डीन मलेंको इस बैल्ट के विजेता रहे हैं। ये साफ नहीं हुआ है की WWE ऐसा क्यों कर रही है, पर कहा जा रहा है की WWE अब हर चीज़ बिल्कुल नए तरीके से करना चाह रही है, शायद इसी वजह से ऐसा हुआ हो।

youtube-cover