WWE स्मैकडाउन में बैकी लिंच और शार्लेट की दुश्मनी हर हफ्ते के साथ ही खतरनाक रूप लेती जा रही है। समरस्लैम से शुरु हुई दुश्मनी का अब एवोल्यूशन तक जाना तय हो गया है। स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर पेज ने एलान किया है कि एवोल्यूशन पीपीवी में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच होगा। WWE विमेंस डिवीजन में पहली बार लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच का आयोजन हो रहा है।
पुरुष रैसलर सालों से लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच लड़ते आ रहे हैं लेकिन महिला रैसलर पहली बार इस कड़े मुकाबले में उतरेंगी। अब काफी सारे रैसलिंग फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर 'लास्ट विमेन स्टैंडिंग' मैच क्या होता है, इसके कैसे लड़ा जाता है और किस तरह से इस मैच में रैसलर की जीत होती है।
लास्ट विमेन स्टैंडिग (आखिर तक टिके रहने वाला) जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि जो रैसलर आखिर तक रिंग में खड़ा रहता है, वही मैच जीतता है। ये एक तरह का हार्डकोर मैच होता है, जिसमें कोई भी डिसक्वालीफिकेशन नहीं होती। मैच के दौरान जब एक रैसलर अपने विरोधी को मैट पर गिरा देता है तो रैफरी 10 तक काउंट करता है, अगर रैसलर नहीं उठ पाता तो उसे हारा हुआ घोषित कर दिया जाता है।
अगर दोनों ही रैसलर 10 तक काउंट के बाद ना उठ पाएं तो दोनों की हार होती है और मैच ड्रॉ हो जाता है। लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच का मेन रूल होता है कि इसमें विरोधी को नॉकआउट करना होता है। वैसे WWE इतिहास का पहला लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच द रॉक और मैनकाइंड के बीच 1999 में WWF चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।