WWE का पहला विमेंस पे-पर-व्यू काफी अच्छा रहा और इसने WWE के अंदर एक और इतिहास रच दिया है। न्यू यॉर्क शहर में हुए इस शो को फैंस ने काफी पसंद किया और अब यह शो WWE के इतिहास के सबसे अच्छे शोज में से एक बन चुका है।
इन इवेंट में काफी सारी महिला रैसलर्स ने हिस्सा लिया और इस कारण इस शो में काफी सरे अच्छे पल देखने को मिले थे। ना केवल न्यू यॉर्क के लोगो को यह शो पसंद आया बल्कि दुनिया भर में मौजूद WWE यूनिवर्स को भी यह पे-पर-व्यू काफी पसंद आया था।
इस शो में हमें काफी सारी महिला रैसलर्स की वापसी देखने को मिली जैसा हमें इस साल हुए पहले विमेंस रॉयल रम्बल में भी देखने को मिला था।
इस शो में ऐसी काफी सारी चौंकाने वाली चीज़ें नज़र आयी जिसे WWE यूनिवर्स ने काफी पसंद किया। आईये जानते हैं ऐसे ही 5 चौंकाने वाले पलों के बारे में जिसने इस शो को और भी अच्छा बना दिया था।
#5 मारिया कनेलिस ने रिंग के अंदर अपनी वापसी की
मारिया काफी समय से WWE में हैं लेकिन वह रिंग के अंदर नहीं लड़ रही थीं। इसके बजाय कंपनी ने इन्हे एक मैनेजर का काम सौंप रखा था। इन्होंने पिछले साल अपने पति माइक कनेलिस के साथ WWE में अपनी वापसी की थी और तबसे वह इन्हें मैनेज कर रही हैं।
इन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में लड़ा था और आज इनकी वापसी के वक़्त दो खास लोग भी इन्हें देख रहे थे।
एरीना में इनकी वापसी को देखने के लिए इनके पति और इनकी बेटी भी वह मौजूद थी। इस शो में मारिया विमेंस बैटल रॉयल में लड़ते हुए नज़र आईं थी। इन्होंने भले ही इस बैटल रॉयल को ना जीता हो लेकिन यह शो इनके लिए खास तो ज़रूर होगा।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#4 शिराई ने स्टॉर्मब्रेकर से किक-आउट किया
WWE मे यंग क्लासिस का दूसरा संस्करण का फाइनल इस साल WWE एवोल्यूशन में हुआ था। शिराई का WWE में पहला साल अब तक काफी अच्छा रहा है। इस साल इन्होंने मे यंग क्लासिक के फाइनल मुकाबले में टोनी स्टॉर्म का सामना किया था।
मैच के दौरान एक वक़्त ऐसा भी आया जब टोनी स्टॉर्म ने शिराई को स्टॉर्मब्रेकर दे दिया और इसके बावजूद इन्होंने किक आउट कर दिया। यह भले ही इस मैच का सबसे अच्छा पल न हो लेकिन फिर भी यह काफी चौंकाने वाला पल था। WWE के इतिहास में स्टॉर्मब्रेकर को काफी खतरनाक मूव के तौर पर दिखाया जाता है लेकिन इसके बावजूद शिराई ने किक आउट कर दिया।
इस बड़े मुकाबले को टोनी ने ज़रूर जीता हो लेकिन इस मैच में शिराई की परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी। इन दोनों का मुकाबला देखकर शायद ही कोई फैन बोर हुआ होगा।
#3 जैसमिन ड्यूक और मरीना शफीर NXT टाइटल मैच में शायना की मदद करने आईं
इस शो में NXT विमेंस टाइटल के लिए कायरी सेन और शायना बैजलर के बीच एक री मैच होने वाला था। इस मैच के लिए काफी सारे फैंस उत्सुक थे। पहले कायरी ने शायना को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। सभी को यही लगा था कि शायना इस मैच को जीत कर NXT विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम कर लेंगी और ऐसा ही हुआ।
इस मुकाबले के दौरान शायना की दोस्त जैसमिन और मरीना रिंगसाइड में थीं। इस मैच के दौरान कायरी ने तीनों रैसलर्स पर हमला किया था।
इसका बदला लेते हुए जैसमिन ने रैफरी की नज़रों के पीछे से कायरी पर हमला किया और इससे शायना ने बड़ी ही आसानी से अपनी चैंपियनशिप वापस ली।
अब उम्मीद की जा सकती है कि NXT विमेंस डिविज़न में अब और भी अच्छी चीज़े देखने को मिलेंगी।
#2 शार्लेट फ्लेयर ने हार मानने से मना कर दिया
इस मैच के शुरुआत में दबदबा बना हुआ था लेकिन इसके बाद बैकी ने अपनी पकड़ बनाई। पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने यह साबित कर दिया ही कि वह किसी भी हद तक जा सकती हैं और उन्हें कोई नहीं रोक पायेगा। बैकी ने उनपर हमला किया और इसके बाद उन्होंने इस मैच को जीतने के लिए रिंग के पास मौजूद चेयर और बाकी सामान शार्लेट के ऊपर गिरा दिया। उन्हें लगा कि सिर्फ इतना करने से ही शार्लेट इस मुकाबले को हार जाएँगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इन सभी के बावजूद शार्लेट खड़ी हुईं और यह साबित किया कि वह इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली हैं। भले ही शार्लेट इस मुकाबले को ना जीत पाईं हों लेकिन फिर भी फैंस को यह मुकाबला काफी पसंद आया था। इससे पता लगता है कि यह दोनों रैसलर्स WWE के अंदर और भी बेहतर मुकाबले दे सकती हैं।
#1 बैकी लिंच ने लैडर के ऊपर से छलांग लगाई
बैकी लिंच ने अपनी पूरी कोशिश की ताकि शार्लेट इस मुकाबले को हार जाएं लेकिन शार्लेट ने इतनी आसानी से हार नहीं मानी। बैकी ने स्टील चेयर, केंडो स्टिक्स, टेबल्स, सीढ़ियां और भी कई चीज़ो का इस्तेमाल किया ताकि शार्लेट इस मुकाबले को हार जाएं।
यहां तक कि लिंच ने अपने टाइटल का इस्तेमाल करके भी शार्लेट पर कई बार हमला किया था। हालांकि, ऐसा नहीं हो रहा था जिसके बाद लिंच ने एक और बार अपनी पूरी कोशिश की ताकि जाएं। वह सीधा एक लैडर पर चढ़ गईं और वहीं से उन्होंने शार्लेट को एक लेग ड्राप दिया जब वह जर्मन एनाउंस टेबल पर लेटी हुईं थी।
आखिर में बैकी ने अपना टाइटल रिटेन तो करा ही लेकिन साथ में यह भी बताया कि विमेंस डिविज़न में और अच्छी चीज़ें दिखने वाली हैं।
लेखक- सौमिक दत्ता अनुवादक- आरती शर्मा