"दिग्गज को Goldberg के साथ अपनी रियल लाइफ की दुश्मनी खत्म कर देनी चाहिए"- WWE एक्जीक्यूटिव का बड़ा बयान

Pankaj
WWE दिग्गज का बड़ा बयान सामने आया
WWE दिग्गज का बड़ा बयान सामने आया

Road Dogg: WWE दिग्गज ब्रेट हार्ट (Bret Hart) और गोल्डबर्ग के रिश्ते का आप सभी को पता है। गोल्डबर्ग (Goldberg) को बिल्कुल भी हार्ट पसंद नहीं करते हैं। आए दिन वो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के ऊपर आरोप लगाते रहते हैं। इस बार WWE एक्जीक्यूटिव रोड डॉग (Road Dogg) ने बड़ा बयान दिया है।

साल 1999 में हुए WWE Starrcade में गोल्डबर्ग और हार्ट के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच के दौरान गोल्डबर्ग ने एक खतरनाक किक हार्ट को मार दी थी। इसके बाद कनकशन का शिकार हार्ट हो गए और उन्हें खतरनाक इंजरी आ गई। ये इंजरी इतनी तगड़ी थी कि उनका करियर ही खत्म हो गया।

WWE दिग्गज रोड डॉग ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Oh You Didn't Know? पॉडकास्ट पर हाल ही में दिग्गज रोड डॉग ने इस बारे में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि इस मामले को खत्म कर आगे बढ़ना चाहिए। ये एक एक्सीडेंट था। कोई किसी के साथ सच में ऐसा नहीं करता है। मैं गोल्डबर्ग को जानता हूं। मैं कभी सोच भी नहीं सकता हूं कि वो हार्ट के साथ सच में कुछ इस तरह का काम करेंगे। मैंने भी देखा और सभी ने देखा कि ये एक एक्सीडेंट था। आपने देखा होगा कि गोल्डबर्ग बहुत बार माफी मांग चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले टाइम में हार्ट भी इस बात को समझ जाएंगे। मुझे तो लगता है कि हार्ट को अब गोल्डबर्ग से माफी मांगनी चाहिए।

वैसे गोल्डबर्ग कई बार हार्ट से माफी मांग चुके हैं। हार्ट ने उनकी माफी आजतक स्वीकार नहीं की। आए दिन वो गोल्डबर्ग के ऊपर कई तरह के आरोप लगाते रहते हैं। हाल ही में The Ringer के साथ बात करते हुए ब्रेट हार्ट ने कहा था कि अगर मैं WCW के लिए WWE छोड़ता तो शायद मुझे स्ट्रोक नहीं पड़ता। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुझे इसके बाद संभावित रूप से गोल्डबर्ग के खिलाफ नहीं लड़ना पड़ता।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now