एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी अब खत्म हो चुका है। कुल सात चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। जिसमें से दो में बदलाव हुए। मेन इवेंट मे सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगरल का 30 मिनट आयरन मैन मैच हुआ। जबकि केविन ओवंस और स्ट्रोमैन का स्टील केज मैच देखने को मिला। ये पीपीवी दोनों ब्रांड का था। दोनों ब्रांड से एक- एक चैंपियनशिप बदली गई है। वहीं रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का सिंगल्स मैच हुआ जिसको काफी पंसद किया गया। लगभग 4 घंटे के इस शो को फैंस द्वारा मिलाजुला रिएक्शन मिला। इस पीपीवी में दो किक आफ मैच हुए। रॉ और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया गया। पीपीवी का आगाज रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के साथ हुआ जबकि अंत 30 मिनट के आयरन मैच से साथ। कर्ट एंगल ने कुछ बड़े एलान किए तो मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस को जीत के लिए सिर्फ 5 सेकेंड्स की कमी रही। किक ऑफ मैच में एंड्राडे अल्मास ने सिनकारा को हराय, सैनिटी ने द न्यू डे पर जीत दर्ज की। चलिए नजर डालते है एक्सट्रीम रूल्स के सभी मैच और सैगमेट्स पर एक नजर- बी टीम (बौ डैलास और कर्टिस एक्सल) ने मैट हार्डी और ब्रे वायट को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया।