WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और 'डीमन' फिन बैलर (Finn Balor) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। यह मैच मेन इवेंट में बुक किया जा सकता है और हर प्रशंसक इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहा है। रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच स्टोरीलाइन काफी अच्छी रही है।इसके साथ ही उनका अंतिम मैच भी धमाकेदार साबित हुआ था। इसी वजह से अब सभी उम्मीद करेंगे कि दोनों का यह मैच भी बढ़िया हो। फिन बैलर अपने 'डीमन' गिमिक में नजर आएंगे। इस कैरेक्टर में उन्होंने अब तक कोई भी मैच नहीं हारा है। दूसरी ओर रोमन रेंस ने बतौर चैंपियन काफी जबरदस्त काम किया है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)किसी एक को विजेता के रूप में चुनना WWE के लिए जरूर ही मुश्किल रहने वाला है। कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस को जीत मिलनी चाहिए कुछ कारणों से उनकी हार होनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से रोमन रेंस को अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन कर लेनी चाहिए 2 जिनकी वजह से उनकी हार होनी चाहिए।2- WWE Extreme Rules में रोमन रेंस की जीत होनी चाहिए: ट्राइबल चीफ की वजह से SmackDown को रेटिंग्स के मामले में फायदा हो रहा हैI really feel as though Roman Reigns’ selling doesn’t get appreciated enough. No matter the opponent, he’s always on point in that aspect.Last night’s match with Bálor was a perfect illustration of how exceptional he really is at it.#SmackDown pic.twitter.com/TB4JuCrPaS— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 4, 2021रोमन रेंस ने बतौर यूनिवर्सल चैंपियन जबरदस्त काम किया है। रोमन की SummerSlam 2020 में वापसी से पहले SmackDown लगातार संघर्ष कर रहा था। हालांकि, ट्राइबल चीफ की वजह से SmackDown की रेटिंग्स में फायदा देखने को मिला था। इसके बाद से रोमन अकेले दम पर SmackDown को तगड़ी व्यूअरशिप दिला रहे हैं।अगर रेंस चैंपियनशिप हार जाएंगे तो उनका कद गिर जाएगा। साथ ही प्रशंसकों की उनमें से रुचि खत्म हो जाएगी। इसके बाद WWE को ही नुकसान हो सकता है। रोमन रेंस में फैंस की रुचि नहीं रहेगी और इसी वजह से SmackDown की व्यूअरशिप भी कम हो जाएगी। साथ ही मर्चेंडाइज सेल में भी गिरावट आ सकती है। इसी वजह से रोमन रेंस को अपना टाइटल रिटेन कर लेना चाहिए।