वीडियो: जब शील्ड WWE में पहली बार बनी चैम्पियन

शील्ड ने अपने शुरुआती दौर में काफी सफलता देखी और कुछ समय के लिए मानों उनके पास जाना भी किसी के बस में नहीं था। साल 2012 में हुए सर्वाइवर सीरीज में डैब्यू के बाद से ही शील्ड ने लगातार अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और यह एक ऐसी टीम बन गई थी, जिसे सब खौफ खाने लगे थे। यहाँ तक कि शील्ड ने रैसलमेनिया में अपने पहले मैच में भी जीत दर्ज की और शेमस, रायबैक और बिग शो की टीम को हराया। हालांकि अभी तक वो चैम्पियन नहीं बने थे। हालांकि उनकी यह इच्छा पूरी हुई एक्सट्रीम रूल्स में पीपीवी में, जहां रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस टैग टीम चैम्पियन बने, तो डीन एम्ब्रोज़ यूएस चैम्पियन बने। आइए नज़र डालते हैं एक्सट्रीम रूल्स में हुए उनके चैंपियनशिप मैच पर:

youtube-cover

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस Vs केन और डेनियल ब्रायन (टैग टीम टोरनैडो मैच)

शील्ड ने WWE में अपने पहला मैच और चैंपियनशिप मैच एक ही विरोधी के खिलाफ लड़ा और वो थी टीम हैल नो यानि डेनियल ब्रायन और केन। शील्ड के इतिहास पर नज़र डाले, तो वो हमेशा ही ब्रायन और केन की जोड़ी पर भारी पड़े हैं और ऐसा ही कुछ हुआ एक्सट्रीम रूल्स में हुए टैग टीम टोरनैडो मैच में। इस मैच में दिलचस्प मोड आया तब आया जब गलती से केन सीधे ब्रायन पर जाकर गिरे, जिसके बाद केन ने रेंस को चोकस्लैम देने की कोशिश की, लेकिन तभी रॉलिंस ने टॉप रोप से उन्हें ब्रेक किया, इसके बाद रेंस ने केन को स्पीयर दिया, पर ब्रायन के कारण वो उन्हें पिन नहीं कर पाए। अंत में रॉलिंस और रेंस ने डबल टीम एफर्ट से इस मैच को अपने नाम किया।

डीन एम्ब्रोज़ Vs कोफी किंग्सटन (यूएस चैंपियनशिप)

youtube-cover

लूनेटिक फ्रिंज के नाम मशहूर एम्ब्रोज़ का मैच हुआ हाई फ्लाई मूव्स स्पेशलिस्ट कोफी किंग्सटन के साथ। इन दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मैच में कुछ शानदार मूव्स तो देखने को मिले ही, साथ में ही दोनों स्टार्स ने चुस्ती और फुर्ती का अच्छा नमूना पेश किया। इस जबरदस्त मैच के अंत में डीन एम्ब्रोज़ ने कोफी किंग्सटन को डर्टी डीड्स देकर अपने नाम किया और वो पहली बार यूएस चैम्पियन बने। एम्ब्रोज़ के चैम्पियन बनने के बाद शील्ड के बाकी दो सुपरस्टार्स रेंस और रॉलिंस भी रिंग में आ गए और उन्होंने एम्ब्रोज़ के साथ जीत का जशन मनाया।