WWE काफी सालों से एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी का आयोजन कर रहा है। इस इवेंट में कई जबरदस्त मैच देखने को मिल चुके हैं। WWE ने पहली बार 2009 में इस इवेंट का आयोजन किया था और इसके बाद से लगातार WWE में Extreme Rules पीपीवी देखने को मिल रहा है। Extreme Rules 2015 पीपीवी काफी शानदार साबित हुआ था। इस पीपीवी का मेन इवेंट और शिकागो स्ट्रीट फाइट मुख्य रूप से चर्चा का विषय थे।Daniel Lopez@DanielL80912061I had a good remember about this match, this is my first ppv I saw in live Extreme Rules 2015 and the first match is dean ambrose vs luke harper one of the best matches on this ppv #RIPBrodieLee @JonMoxley @ThisBrodieLee9:58 AM · Dec 27, 202093I had a good remember about this match, this is my first ppv I saw in live Extreme Rules 2015 and the first match is dean ambrose vs luke harper one of the best matches on this ppv #RIPBrodieLee @JonMoxley @ThisBrodieLee https://t.co/U10yOrhn0bप्री-शो में नेविल और बैड न्यूज़ बैरेट के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने अच्छे मूव्स का प्रदर्शन किया। दोनों का यह मैच 10 मिनट 36 सेकंड्स तक चला और अंत में नेविल ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपना फिनिशर रेड ऐरो लगाकर बैरेट को धराशाई किया और मुकाबले को अपने पक्ष में किया।इस मैच के अलावा मुख्य शो में 7 मैच देखने को मिले। इस दौरान कुछ मैचों में चैंपियनशिप डिफेंड हुई जबकि कुछ नॉन-टाइटल मैचों का आयोजन किया गया। यह इवेंट सही मायने में खास था। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE के Extreme Rules पीपीवी में हुए सभी मैचों के नतीजों और हाइलाइट्स पर नजर डालेंगे।- डीन एम्ब्रोज़ vs ल्यूक हार्पर (शिकागो स्ट्रीट फाइट मैच)Smackethdown Layer #MoreMorrison@SmackdownLayerRandom Wrestling Fact:Dean Ambrose vs Luke Harper at Extreme Rules 2015 is the longest singles non ironman match in WWE history clocking in at 56 minutes 10 seconds.1:47 AM · Jul 15, 20206Random Wrestling Fact:Dean Ambrose vs Luke Harper at Extreme Rules 2015 is the longest singles non ironman match in WWE history clocking in at 56 minutes 10 seconds. https://t.co/M0duxgvW8Oडीन एम्ब्रोज़ और ल्यूक हार्पर के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। असल में यह एक नो काउंटआउट और नो DQ मैच था। इसी वजह से उनका मैच चलता रहा और वो बैकस्टेज लड़ते रहे जबकि WWE ने अपने अगले मैचों का आयोजन जारी रखा। उनका यह मैच काफी रोचक साबित हुआ क्योंकि उन्होंने कई शानदार मूव्स और फिनिशर्स का इस्तेमाल किया।दोनों का यह मैच 56 मिनट और 10 सेकंड्स तक चला और यहां उनका प्रदर्शन देखने लायक था। मुकाबले का अंत तीसरे मैच के समापन के बाद हुआ। डीन और ल्यूक बैकस्टेज से लड़ते-लड़ते रिंग में आ गए। इसके बाद डीन एम्ब्रोज़ ने अपना फिनिशर डर्टी डीड्स लगाया। साथ ही पिन करते हुए मैच में जीत दर्ज की।