WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी में कई जबरदस्त मैच देखने को मिल चुके हैं। सालों से इसका आयोजन देखने को मिल रहा है। WWE Extreme Rules 2015 में रोमन रेंस और बिग शो के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। यह मैच काफी शानदार रहा और इसमें कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल देखने को मिला था।
WWE Extreme Rules में रोमन रेंस और बिग शो के बीच हुआ था जबरदस्त मैच
मैच की शुरुआत में बिग शो का पलड़ा भारी रहा। रोमन रेंस ने कई मौकों पर वापसी करने की कोशिश की लेकिन दिग्गज ने साइज का फायदा उठाया। रोमन ने बिग शो को रिंगपोस्ट में धक्का दे दिया और फिर उनपर ड्राइव बाय लगा दिया। हालांकि, वर्ल्ड लार्जेस्ट एथलीट ने एक बार फिर वापसी की।
उन्होंने इसके बाद टेबल को अपने हाथों से तोड़ दिया। रेंस ने केंडो स्टिक का भी इस्तेमाल किया लेकिन बिग शो का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने अपने हाथ से केंडो स्टिक तोड़ दी लेकिन रोमन ने जबरदस्त तरीके से टक्कर दी। उन्होंने स्टील चेयर का सही तरह से उपयोग करके दिग्गज की बुरी हालत कर दी।
रेंस रिंग में टेबल्स लेकर आए लेकिन बिग शो ने केओ पंच लगा दिया। रेफरी ने काउंट किया लेकिन 8 काउंट पर बिग डॉग ने वापसी की। बिग शो ने रोमन को टेबल पर पटकने की कोशिश की। हालांकि, रेंस ने दिग्गज पर समोअन ड्रॉप लगा दिया। दोनों सुपरस्टार्स समय रहते हुए उठ गए। बाद में बिग शो ने स्पीयर लगाया और फिर टॉप रोप से अपना मूव भी लगाया।
इसके बावजूद रोमन पर कोई असर नहीं पड़ा। बिग शो टॉप रोप पर चढ़े लेकिन रेंस ने उन्हें धक्का दे दिया। इसके बाद एक मजेदार पल देखने को मिला जहां बिग शो दर्द से चिल्लाने लगे और रोमन भी इसपर हंस पड़े। रोमन ने बिग शो को उठाकर पटक दिया और फिर रेफरी ने काउंट किया लेकिन वो समय रहते उठ गए।
रोमन ने कुछ सुपरमैन पंच लगाए लेकिन बिग शो ने उन्हें रिंगसाइड पर मौजूद टेबल्स पर पटक दिया। रोमन रेंस ने वापसी की और मैच इसी तरह जारी रहा। रेंस ने बिग शो पर दो स्पीयर लगाए और फिर एनाउंसर टेबल पर भी स्पीयर दे दिया। उन्होंने दूसरी एनाउंसर टेबल को उठाकर बिग शो पर पटका। इसके चलते दिग्गज 10 काउंट के पहले खड़े नहीं हो पाए और उनकी हार हुई। रेंस के लिए यह बड़ी जीत थी।