WWE Extreme Rules 2017 पे-पर-व्यू में हुई 5 बड़ी गलतियां

worst-where-is-the-demon-1496632086-800

रैसलमेनिया 33 के बाद मंडे नाइट रॉ के एक्सक्लूसिव दूसरे पे-पर-व्यू एक्सट्रीम रूल्स में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले और फैंस का काफी एंटरटेनमेंट हुआ। समोआ जो ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर बनकर सबको चौंका दिया। शो के अच्छे और मज़ेदार होने के बाद भी यह पूरी तरह से पर्फेक्ट नहीं था। काफी बड़ी बुकिंग्स के निर्णयों में WWE क्रिएटिव टीम की गलतियां नज़र आईं। क्या थीं ये गलतियां ? आइये नज़र डालते हैं एक्सट्रीम रूल्स की 5 गलतियों पर:

एक्सट्रीम रूल्स में एक भी एक्सट्रीम मुकाबला नहीं

जब आप एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू का नाम सुनते हैं, तो आपके दिमाग में सबसे पहले एक्सट्रीम एक्शन आता है, जिसमे टेबल, लैडर्स, चेयर्स, स्लेज हैमर्स आदि का इस्तेमाल होता है। लेकिन कल के शो में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। डीन एम्ब्रोज़ का नो डिसक्वॉलिफिकेशन रूल मैच किसी तरह से एक्सट्रीम नहीं था। केंडो स्टिक, केज मैच, पोल मैच सब काफी बोरिंग हुए और WWE यहां पर असफल रहा।

बेली की पिटाई

bayley-1496630829-800

हालांकि यह केंडो स्टिक और पोल मैच था, लेकिन WWE रॉ विमेंस चैंपियंस एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ बेली की धुनाई करवाना सही नहीं था। मैच में ऐसा लगा कि बेली बेहद कमज़ोर कंटेंडर हैं। उनकी इस पिटाई से अब रॉ के विमेंस डिवीज़न में उन्हें कोई भी टॉप रैसलर के रूप में गंभीरता से नहीं लेगा। WWE को बेली के करियर को फिर से संवारने के लिए अब काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

ऑस्टिन एरीज का हारना

21213131313-1496638518-800

लास्ट चांसरी सब्मिशन मूव को इतना हाइप देने के बाद ऐसा लगा था कि ऑस्टिन एरीज की आखिरकार जीत होगी। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। उन्होंने नेविल को टैप करने पर मजबूर तो किया लेकिन वह रिंग के बाहर था। बेहतरीन मैच खेलने के कारण उनकी रेप्युटेशन बच गई, लेकिन यह उन्हें जिताने का एक परफेक्ट मौका था और अब आगे देखना होगा कि WWE एरीज को यहां से कैसे डेवलप करता है।

टैग टीम चैंपियनशिप मैच का अंत

best-two-title-changes-1496633022-800

हार्डी बॉयज vs शेमस और सिज़ेरो के बीच की फाइट काफी रोमांचक रही। लेकिन इसमें रूल्स थोड़े अजीब थे। मैच को जीतने के लिए दोनों मेंबर्स को केज के बाहर आना था। कोई पिनफॉल या सबमिशन से मैच नहीं जीत सकता था। जिसकी वजह से जैफ़ हार्डी को केज में दोबारा वापस आना पड़ा ताकी वे मैट हार्डी को केज के बाहर लाने में मदद कर सकते। यह मैच तो अच्छा हुआ, लेकिन रूल्स काफी कंफ्यूसिंग थे।

कोकिना क्लच में फिन बैलर को बेहोशी आना

extreme-rules-cover-best-1496631742-800 (1)

एक्सट्रीम रूल्स में समोआ जो ने नंबर वन कन्टेंडर का फेटल फाइव वे मैच जीता। लेकिन उनके कोकिना क्लच से फिन बैलर को बेहोशी आ गई। WWE ऐसा दर्शना चाहता था कि बैलर जीत के करीब हैं। लेकिन इस बात का ज्यादा सेंस बनता अगर कोकिना क्लच का इस्तेमाल दूसरे रैसलर्स पर किया जाता क्योंकि फिन बैलर की मैच में पहले ही काफी पिटाई हो चुकी थी। हालांकि यह काफी बढ़िया मुकाबला था, लेकिन यह छोटी-छोटी बातें WWE इम्प्रूव कर सकता है। लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now