रैसलमेनिया 33 के बाद मंडे नाइट रॉ के एक्सक्लूसिव दूसरे पे-पर-व्यू एक्सट्रीम रूल्स में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले और फैंस का काफी एंटरटेनमेंट हुआ। समोआ जो ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर बनकर सबको चौंका दिया।
शो के अच्छे और मज़ेदार होने के बाद भी यह पूरी तरह से पर्फेक्ट नहीं था। काफी बड़ी बुकिंग्स के निर्णयों में WWE क्रिएटिव टीम की गलतियां नज़र आईं। क्या थीं ये गलतियां ?
आइये नज़र डालते हैं एक्सट्रीम रूल्स की 5 गलतियों पर:
एक्सट्रीम रूल्स में एक भी एक्सट्रीम मुकाबला नहीं
1 / 5
NEXT
Published 06 Jun 2017, 09:48 IST