बेली की पिटाई
हालांकि यह केंडो स्टिक और पोल मैच था, लेकिन WWE रॉ विमेंस चैंपियंस एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ बेली की धुनाई करवाना सही नहीं था। मैच में ऐसा लगा कि बेली बेहद कमज़ोर कंटेंडर हैं। उनकी इस पिटाई से अब रॉ के विमेंस डिवीज़न में उन्हें कोई भी टॉप रैसलर के रूप में गंभीरता से नहीं लेगा। WWE को बेली के करियर को फिर से संवारने के लिए अब काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
Edited by Staff Editor