टैग टीम चैंपियनशिप मैच का अंत
हार्डी बॉयज vs शेमस और सिज़ेरो के बीच की फाइट काफी रोमांचक रही। लेकिन इसमें रूल्स थोड़े अजीब थे। मैच को जीतने के लिए दोनों मेंबर्स को केज के बाहर आना था। कोई पिनफॉल या सबमिशन से मैच नहीं जीत सकता था। जिसकी वजह से जैफ़ हार्डी को केज में दोबारा वापस आना पड़ा ताकी वे मैट हार्डी को केज के बाहर लाने में मदद कर सकते। यह मैच तो अच्छा हुआ, लेकिन रूल्स काफी कंफ्यूसिंग थे।
Edited by Staff Editor