WWE एक्सट्रीम रूल्स 2017 अब बेहद करीब है और मंडे नाइट रॉ के दूसरे पे-पर-व्यू के लिए फैंस की उत्सुकता चरम सीमा पर है। एक्सट्रीम रूल्स में मिड कार्ड का बेहद अहम मुक़ाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़ और डीन एम्ब्रोज़ के बीच होगा। अगर इस मुकाबले में चैंपियन एम्ब्रोज़ डिसक्वॉलिफाई हो जाते हैं, तो उन्हें चैंपियनशिप से हाथ धोना पड़ेगा। बैकलैश पीपीवी के बाद चैंपियनशिप मैच में एम्ब्रोज़ ने खुद को जान बूझकर डिसक्वॉलिफाई कर लिया था, इसलिए वे इस बार ऐसा नहीं कर पाएंगे। आइये नज़र डालते हैं 5 संभावित तरीकों पर जिससे इस मैच का अंत हो सकता है।
मिज़ की साफ़ जीत
हालांकि मिज़ की जीत बिना मरीस की मदद के बगैर मुश्किल ही नज़र आती है, लेकिन ऐसा पॉसिबल है कि मिज़ मैच को साफ़ तरीके से जीतकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएं। जिस तरह से मैच को सेट अप किया गया है, उसमे मरीस का रिंग साइड में रहना तय है। जिसके चलते काफी चीज़ें इस अंत के खिलाफ जाती हैं। लेकिन WWE हमेशा फैंस को चौंकाते आया है और यह संभव है कि मिज़ सातवीं बार डीन एम्ब्रोज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रिस्पेक्ट के साथ बन सकते हैं।
एम्ब्रोज़ की साफ़ जीत
डीन एम्ब्रोज़ में वह सभी टैलेंट मौजूद हैं, जिससे वे द मिज़ को साफ़ तरीके से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन कर सकते हैं। उनकी मिज़ पर सीधी जीत उन्हें अपने आगे के करियर के लिए अच्छा मोमेंटम देगी। हालांकि एम्ब्रोज़ का करैक्टर धीरे-धीरे बोरिंग होता जा रहा है और अगर वे मैच को साफ़ तरीके से जीतते हैं, तो उनके करैक्टर में कुछ भी नयापन नहीं आ सकेगा।
डबल डिसक्वालीफिकेशन
इस मैच का सबसे मज़ेदार अंत हो सकता है अगर दोनों ही रैसलर्स डिसक्वालिफाई हो जाएं। जिस तरह से WWE ने इस मैच को सेट किया है, दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए डबल डिसक्वलिफिकेशन की पॉसिबिलिटी काफी ज्यादा है। ऐसा होना WWE क्रिएटिव टीम को भी कुछ नया करने का मौका देगा और इस फिउड को ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर तक भी ले जाया जा सकेगा। इस रिजल्ट से दोनों स्टार्स को भी मोमेंटम मिलेगा।
डीन एम्ब्रोज़ का डिसक्वॉलिफाई होना
डीन एम्ब्रोज़ रॉ में चैंपियनशिप मैच के दौरान डिसक्वॉलिफाई हुए थे और मिज़ की पार्टनर मरीस एक्सट्रीम रूल्स में एम्ब्रोज़ को डिसक्वॉलिफाई करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। WWE के बैकस्टेज में यह चर्चाएं हैं कि डीन एम्ब्रोज़ के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन से ऑफिशियल्स खुश नहीं हैं। जिसके चलते यह संभव है कि वे मिज़ को जिताकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप उन्हें सौंपे।
मिज़ होंगे डिसक्वॉलिफाइ
अगर WWE की स्टोरीलाइन के हिसाब से चलें, तो मिज़ का डिसक्वॉलिफाई होना तय नज़र आ रहा है। मिज़ का प्लान उन्हीं को भारी पड़ सकता है और मैच उनके डिसक्वॉलिफेक्शन के साथ खत्म हो सकता है। ऐसा हो सकता है कि एम्ब्रोज़ को डिस्क्वालिफाई न होता देख मिज़ भड़क उठें और खुद ही ऐसा कुछ कर बैठें जिससे वे डिसक्वॉलिफाई हो सकें। यह इस स्टोरीलाइन को अंत करने का सही तरीका भी होगा। लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा