मिज़ होंगे डिसक्वॉलिफाइ
अगर WWE की स्टोरीलाइन के हिसाब से चलें, तो मिज़ का डिसक्वॉलिफाई होना तय नज़र आ रहा है। मिज़ का प्लान उन्हीं को भारी पड़ सकता है और मैच उनके डिसक्वॉलिफेक्शन के साथ खत्म हो सकता है। ऐसा हो सकता है कि एम्ब्रोज़ को डिस्क्वालिफाई न होता देख मिज़ भड़क उठें और खुद ही ऐसा कुछ कर बैठें जिससे वे डिसक्वॉलिफाई हो सकें। यह इस स्टोरीलाइन को अंत करने का सही तरीका भी होगा। लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor