रैसलमेनिया 33 पर यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ब्रॉक लैसनर शायद ही नज़र आए है, लेकिन जल्द ही वह हाइबरनेशन से बाहर आने वाले हैं, क्योंकि इस रविवार को एक्सट्रीम रुल्स पर होने वाले फैटल 5 वे मैच के विजेता से ब्रॉक लैसनर का मुकाबला होगा। इस रविवार (भारत में सोमवार) को WWE रॉ ब्रांड का पे-पर-व्यू एक्सट्रीम रुल्स होना है। एक्सट्रीम रुल्स पर 5 बड़े सुपरस्टार के साथ एक सबसे बड़ा मैच फैटल 5 वे मैच तय है। इस मैच के बिल्डअप के लिए सुपरस्टार के बीच काफी लंंबे समय से स्टोरीलाइन चल रही है। इस मैच में सैथ रॉलिंस, समोआ जो, फिन बैलर, रोमन रेंस और ब्रे वायट शामिल हैं। इस मैच के दिलचस्प होने के एक कारण यह है कि इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार इस मैच को जीतने के दावेदार हैं। फैटल 5 वे मैच के खत्म होने के 5 संभावित तरीके:
नो कॉन्टैस्ट
कोई भी इस मैच को इस तरह से खत्म नहीं होते देखना चाहता है, लेकिन यह एक रैसलिंग मैच है, जहां कुछ भी हो सकता है। हाल ही में हमने स्मैकडाउन पर मैच देखा, जहां पर विमेंस नंबर वन कंटेंडर के लिए हुए मैच में कोई भी कॉन्टेस्ट नहीं देखने को मिला, जोकि पहली बार मनी इन द बैंक मैच तक लीड करेगा। हालांकि हम जानते हैं कि यह फैटल 5 वे मैच है, जो इतनी आसानी से खत्म नहीं होगा, क्योंकि इस मैच का विजेता यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करेगा। क्या WWE सुपरस्टार के प्रर्दशन को देखकर इस इस मैच के विजेता को चुनेगा या बिना किसी कॉटेस्ट के खत्म हो जाएगा।
किसी पंसदीदा सुपरस्टार की जीत
इस मैच में नो कॉन्टैस्ट होने के अलावा इस मैच को खत्म करने का एक और संभवित तरीका यह है कि इस मैच में सबसे पंसदीदा सुपरस्टार की जीत हो, जैसे फिन बैलर, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस। इससे पहले रॉ के एपिसोड पर पॉल हेमन को फिन बैलर का समर्थन करते देखा गया, उनके फिन बैलर के साथ दिखने के बाद फिन बैलर के इस मैच की जीतने की संभावना अधिक हो गई है। फिन बैलर के जीतने के बाद उनका ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला करने का तर्क भी बनता है क्योंकि फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं और वह इस खिताब को वापस पाने की कोशिश भी करेंगे। फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबले का तुक भी बनता है। इसके अलावा सैथ रॉलिंस ओर रोमन रेंस भी इस मैच को जीतने के पंसदीदा रैसलर के रुप में हो सकते हैं।
किसी अंडरडॉग की जीत
अगर इस मैच को जीतने के लिए पंसदीदा रैसलरों की संभावना हो सकती है तो इस मैच में अंडरडॉग रैसलर के भी जीतने की संभावना हो सकती है। फैटल 5 वे मैच के एलिमेशन को देखते हुए समोआ जो और ब्रे वायट इस मैच में अंडरडॉग के रुप में हैं। ऐसा नहीं है कि यह दोनों सुपरस्टार इस मैच के हकदार नहीं है, लेकिन ब्रॉक लैसनर के साथ इस मैच के विजेता के मुकाबले को देखते हुए उनकी बुकिंग की गई है। मेन रोस्टर पर समोआ जो शानदार तरीके से आए लेकिन उन्होंने मेन रोस्टर पर कुछ खास नहीं किया, उम्मीद है कि आगे वह एक हावी होने वाले मॉनस्टर के रुप मेंं नज़र आएंगे, लेकिन फिलहाल अभी कार्ड पर उनका ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करने का समय नहीं आया है। दूसरी ओर ब्रे वायट मेन इवेंटर और मिड-कार्ड के बीच फंसे हुए है, वह WWE द्वारा नीचे गिराए जाने से पहले टॉप पर आते हुए दिखाई देते है। WWE उन्हें बडी जीत देते नहीं दिख रहा है, उम्मीद है कि WWE इस मैच इस चीज को बदलेगा और ब्रे वायट की जीत की संभावना बने।
किसी के हस्तक्षेप के कारण जीत
हम जानते हैं कि स्ट्रामैन चोटिल हैं लेकिन हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि फैटल 5 वे मैच के दौरान किसी का दखल न हो। इस मैच में शायद स्ट्रोमैन दिखाई दे और हो सकता है वह रोमन रेंस पर एक बार फिर हमला करके उन्हें इस मैच से बाहर का रास्ता दिखा दें। इसके अलावा इस मैच में एंडरसन और गैलोज संभवत फिन बैलर की या किसी और की मदद करने के लिए इस मैच में हस्तक्षेप करें। दूसरी ओर शायद ट्रिपल एच, समोआ जो की मदद करने के लिए इस मैच में हस्तक्षेप करें।
डबल पिन
इस मैच को खत्म करने का यह एक दिलचस्प तरीका है,"डबल पिन" लेकिन यह बहुत कम ही देखने को मिलता है। शायद हम इस मैच को इस तरह से खत्म होते देखे। जिसके बाद यह होगा कि ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप खतरे में पड़ जाएगी। हम ब्रॉक लैसनर को इस तरह के मैच में शामिल होते देख चुके है, जोकि 2015 में हुआ था, रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस और जॉन सीना को मात दी थी। अगर फैटल 5 वे मैच में हमें डबल पिन देखने को मिलता है तो इसके बाद हमें एक शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है। लेखक:ब्रैंडन कार्नी, अनुवादक: अंकित कुमार