किसी के हस्तक्षेप के कारण जीत
Ad
हम जानते हैं कि स्ट्रामैन चोटिल हैं लेकिन हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि फैटल 5 वे मैच के दौरान किसी का दखल न हो। इस मैच में शायद स्ट्रोमैन दिखाई दे और हो सकता है वह रोमन रेंस पर एक बार फिर हमला करके उन्हें इस मैच से बाहर का रास्ता दिखा दें। इसके अलावा इस मैच में एंडरसन और गैलोज संभवत फिन बैलर की या किसी और की मदद करने के लिए इस मैच में हस्तक्षेप करें। दूसरी ओर शायद ट्रिपल एच, समोआ जो की मदद करने के लिए इस मैच में हस्तक्षेप करें।
Edited by Staff Editor