WWE मंडे नाइट रॉ का दूसरा पे-पर-व्यू इवेंट एक्सट्रीम रूल्स को अब ज्यादा दिन दूर नहीं है। बाल्टिमोर के रॉयल फार्म्स एरीना में होने वाले इस इवेंट के लिए फैंस की उत्सुकता अपनी सीमाएं पार कर रही हैं। इस इवेंट में हमें आख़िरकार WWE के यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर देखने को मिलेगा। इसके अलावा ऑस्टिन एरीज और नेविल के बीच में क्रूजरवेट चैंपियनशिप, हार्डी बॉयज और शेमस-सिजेरो के बीच स्टील केज मैच जैसे रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। आइये नज़र डालते हैं उन 5 ट्विस्ट पर जो WWE एक्सट्रीम रूल्स में होना संभव है:
ऑस्टिन एरीज 'द लास्ट चांसरी' सब्मिशन के बावजूद जीतने में असफल रहें
ऑस्टिन एरीज का फिनिशिंग मूव द लॉस चांसरी को WWE के सबसे खतरनाक मूव में से एक माना जाता है। नेविल के खिलाफ होने वाला उनका क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए भिड़ंत एक सब्मिशन मुकाबला है, जहां वे फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करेंगे। लेकिन WWE की क्रिएटिव टीम यहां सबको चौंका सकती है और ऑस्टिन के खतरनाक 'द लास्ट चांसरी' मूव के बावजूद नेविल गेम में बने रह सकते हैं और मुकाबला जीतकर क्रूज़रवेट चैंपियन बन सकते हैं।
साशा बैंक्स का हील टर्न
WWE काफी लम्बे समय से ऐसा दर्शाते आया है कि साशा बैंक्स हील टर्न ले सकती हैं। इसकी पॉसिबिलिटी सबसे ज्यादा सुपरस्टार शेकअप के बाद थी, लेकिन किन्हीं कारणों से WWE ने ऐसा नहीं किया। लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में बेली के टाइटल मैच में दखल देकर साशा हील टर्न कर अपनी दोस्त को मैच हरवा सकती हैं। NXT के दौरान दोनों ने कई शानदार मुकाबले लड़े थे और ऐसा पॉसिबल है कि WWE अब उसे मेन रोस्टर में लाना चाहे।
मैट हार्डी ब्रोकन होकर जैफ़ को देंगे धोखा
मैट हार्डी के ब्रोकन गिमिक ने उन्हें इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी पॉपुलैरिटी दी थी। लेकिन WWE में आने के बाद मैट को अभी तक पूरी तरह से ब्रोकन जाने की इज़ाज़त नहीं दी गई है। लेकिन एक्सट्रीम रूल्स के दौरान ऐसा हो सकता है कि मैट पूरी तरह ब्रोकन हो जाएं और भाई जेफ को ही धोखा दे दें। जिससे आने वाले समय के लिए हार्डी VS हार्डी की फिउड का डेवलोपमेंट हो।
डीन एम्ब्रोज़ VS द मिज़ के मैच की होगी क्लीन फिनिश
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में यह कंडीशन है कि अगर डीन एम्ब्रोज़ मैच में डिसक्वॉलिफाई हो जाते हैं, तो उन्हें अपनी चैंपियनशिप से हाथ धोना पड़ेगा और मिज़ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएंगे। लेकिन मिज़ की पार्टनर मरीस के रिंगसाइड में होने से इसकी संभावना काफी कम नज़र आती है। लेकिन WWE हमें समय-समय पर चौंकाती आई है और इस मैच को मिज़ या एम्ब्रोज़ के फेवर में क्लीन फिनिश के रूप में अंत करा सकती है।
फिन बैलर का नंबर-1 कंटेंडर नहीं बनना
ब्रॉक लैसनर की WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल फाइव-वे मैच में सभी टॉप टैलेंटेड रैसलर्स की भिड़ंत होगी, लेकिन जिस तरह से स्टोरीलाइन डेवलप हो रही है उसमें फिन बैलर का जीतना तय नज़र आ रहा है। उन्हें फैंस से शानदार सपोर्ट भी हासिल है और बीस्ट के अधिवक्ता पॉल हेमन ने भी उनकी तारीफ की है। हालांकि WWE की क्रिएटिव टीम यहां सबको चौंका सकती है और बैलर को न जीता कर, अन्य रैसलर्स में से किसी एक को जिता सकती है। लेखक - आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा