WWE मंडे नाइट रॉ का दूसरा पे-पर-व्यू इवेंट एक्सट्रीम रूल्स को अब ज्यादा दिन दूर नहीं है। बाल्टिमोर के रॉयल फार्म्स एरीना में होने वाले इस इवेंट के लिए फैंस की उत्सुकता अपनी सीमाएं पार कर रही हैं।
इस इवेंट में हमें आख़िरकार WWE के यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर देखने को मिलेगा। इसके अलावा ऑस्टिन एरीज और नेविल के बीच में क्रूजरवेट चैंपियनशिप, हार्डी बॉयज और शेमस-सिजेरो के बीच स्टील केज मैच जैसे रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
आइये नज़र डालते हैं उन 5 ट्विस्ट पर जो WWE एक्सट्रीम रूल्स में होना संभव है:
ऑस्टिन एरीज 'द लास्ट चांसरी' सब्मिशन के बावजूद जीतने में असफल रहें
1 / 5
NEXT
Published 02 Jun 2017, 09:53 IST