साशा बैंक्स का हील टर्न
WWE काफी लम्बे समय से ऐसा दर्शाते आया है कि साशा बैंक्स हील टर्न ले सकती हैं। इसकी पॉसिबिलिटी सबसे ज्यादा सुपरस्टार शेकअप के बाद थी, लेकिन किन्हीं कारणों से WWE ने ऐसा नहीं किया। लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में बेली के टाइटल मैच में दखल देकर साशा हील टर्न कर अपनी दोस्त को मैच हरवा सकती हैं। NXT के दौरान दोनों ने कई शानदार मुकाबले लड़े थे और ऐसा पॉसिबल है कि WWE अब उसे मेन रोस्टर में लाना चाहे।
Edited by Staff Editor