मैट हार्डी ब्रोकन होकर जैफ़ को देंगे धोखा
मैट हार्डी के ब्रोकन गिमिक ने उन्हें इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी पॉपुलैरिटी दी थी। लेकिन WWE में आने के बाद मैट को अभी तक पूरी तरह से ब्रोकन जाने की इज़ाज़त नहीं दी गई है। लेकिन एक्सट्रीम रूल्स के दौरान ऐसा हो सकता है कि मैट पूरी तरह ब्रोकन हो जाएं और भाई जेफ को ही धोखा दे दें। जिससे आने वाले समय के लिए हार्डी VS हार्डी की फिउड का डेवलोपमेंट हो।
Edited by Staff Editor