फिन बैलर का नंबर-1 कंटेंडर नहीं बनना
ब्रॉक लैसनर की WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल फाइव-वे मैच में सभी टॉप टैलेंटेड रैसलर्स की भिड़ंत होगी, लेकिन जिस तरह से स्टोरीलाइन डेवलप हो रही है उसमें फिन बैलर का जीतना तय नज़र आ रहा है। उन्हें फैंस से शानदार सपोर्ट भी हासिल है और बीस्ट के अधिवक्ता पॉल हेमन ने भी उनकी तारीफ की है। हालांकि WWE की क्रिएटिव टीम यहां सबको चौंका सकती है और बैलर को न जीता कर, अन्य रैसलर्स में से किसी एक को जिता सकती है। लेखक - आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor