रैसलमेनिया के बाद WWE रॉ के दूसरे पे-पर-व्यू इवेंट में अब बस तीन दिन से भी कम का समय बचा है, रैसलमेनिया 33 के बाद सुपरस्टार शेकअप के बाद हुए रॉ के पहले पे-पर-व्यू इवेंट को अगर आप काउंट नहीं करते हैं तो एकस्ट्रीम रुल्स आपके लिए WWE रॉ का पहला पे-पर-व्यू इवेंट हो सकता है।
रॉ के दूसरे एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू इवेंट एकस्ट्रीम रुल्स पर हमें कोई बड़ी बेल्ट देखने को नहीं मिलेगी। यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में ब्रॉक लैसनर अभी कुछ दिन और चैंपियन के रुप में रहेंगे, एक्सट्रीम रुल्स पर फैटल 5 वे मैच इस शो का सबसे शानदार मैच होगा। जहां रॉ के 5 सुपरस्टार WWE यूनिवर्सल चैंपियन के लिए नंबर वन कंटेंडर बनने के लिए मुकाबला करेंगे, लेकिन इसके अलावा कार्ड पर कई दिलचस्प मैच हैं।
एकस्ट्रीम रुल्स पर होने वाले मैच:
मैच नंबर | मैच में प्रतिभागी | मैच की शर्त |
प्रीे-शो | गोल्डस्ट बनाम आर-ट्रुथ | सिंगल्स मैच |
1 | रिच स्वॉन और साशा बैंक बनाम नोअम डार और एलिसा फॉक्स | मिक्स्ड टैग-टीम मैच |
2 | नेविल(C) बनाम ऑस्टिन एरीज़ | WWE क्रूज़वेट चैंपियनशिप के लिए सबमिशन मैच |
3 | द हार्डी बॉयज़(C) बनाम शेमस और सिज़ेरो | WWE रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप के लिए टैग टीम स्टील केज मैच |
4 | एलेक्सा ब्लिस(C) बनाम बेली | WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए कैंडो स्टिक पोल मैच |
5 | डीन एम्ब्रोज़ बनाम(C) बनाम द मिज | WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच, अगर एम्ब्रोज़ डिस्क्वालिफाई हुए तो मिज टाइटल जीतेंगे |
6 | रोमन रेंस Vs सैथ रॉलिंस Vs फिन बैलर Vs ब्रे वायट Vs समोआ जो | WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेडर बनने के लिए एक्सट्रीम रुल्स फेटल 5 वे मैच |
गोल्डस्ट बनाम आर-ट्रुथ (प्री-शो)
Advertisement
1 / 7
NEXT
Published 02 Jun 2017, 11:58 IST