रोमन रेंस बनाम सैथ रॉलिंस बनाम फिन बैलर बनाम ब्रे वायट बनाम समोआ जो (एक्सट्रीम रुल्स फेटल 5 वे मैच)
Ad
एकस्ट्रीम रुल्स 2017 पर होने वाला सबसे शानदार मैच फैटल 5 वे है। मंडे नाइट रॉ के 5 सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, समोआ जो और ब्रे वायट इस मैच में शामिल हैं। इस मैच में सभी रैसलर एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगे, और जो भी इस मैच में जीत हासिल करेगा, वह WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा। फैटल 5 वे मैच एकस्ट्रीम रुल्स की शाम पर होने वाला एक दमदार मैच होगा, सारे सुपरस्टार इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगे। इस मैच के विजेता का अनुमान लगना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन पॉल हेमन के फिन बैलर के साथ दिखने के कारण इस मैच में फिन बैलर के जीतने की उम्मीद है। अनुमान: जीत के साथ फिन बैलर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनेंगे।
Edited by Staff Editor