इस बात की जानकारी लगभग ज्यादातर फैंस को थी कि ब्रॉक लैसनर WWE एक्सट्रीम रूल्स में नजर नहीं आएंगे। लेकिन शो के दौरान ब्रॉक लैसनर से जुड़ी बेहद ही खास जानकारी सामने आई है। एक्सट्रीम रूल्स में रैने यंग को दिए एक बैकस्टेज इंटरव्यू में रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने ब्रॉक लैसनर को कड़े लहज़े में चेतावनी दे डाली। जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने शो के दौरान कहा कि अगर ब्रॉक लैसनर रॉ में नहीं आए या फिर अगले टाइटल डिफेंस को लेकर चर्चा नहीं की तो उनसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप छीन ली जाएगी। कर्ट ने कहा, "मैंने पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर की टीम के साथ उनके अगले टाइटल डिफेंस को लेकर बातचीत शुरु की। पॉल हेमन ने बताया कि ब्रॉक लैसनर इस समय WWE में वापसी करने के इच्छुक नहीं हैं। WWE यूनिवर्स और मैं खुद इस बात से परेशान हो चुके हैं। ब्रॉक लैसनर ने एक्सट्रीम रूल्स में मल्टी मैन मैच जीतने वाले विजेता से भिड़ने से इंकार कर दिया था। इस वजह से मुझे वो मैच कैंसिल करना पड़ा। लैसनर WWE के किसी भी सुपरस्टार के खिलाफ लड़ना नहीं चाहते, पर वो UFC में नजर आए। मैं ब्रॉक लैसनर को आखिरी चेतावनी दे रहा हूं। ब्रॉक लैसनर रॉ में नजर आएं या फिर टाइटल डिफेंस को लेकर बात करें, अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप छीन ली जाएगी।"
फैंस को बता दें कि मनी इन द बैंक के बाद कर्ट एंगल ने एक्सट्रीम रूल्स के लिए मल्टी मैन मैच का एलान किया था। इस मैच के विजेता का सामना समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के साथ होना था। लेकिन अगले ही हफ्ते लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट का हवाला देते हुए कर्ट ने मैच कैंसिल कर दिया था। रैसलिंग फैंस ब्रॉक लैसनर ने वैसे ही नाराज रहते हैं। उनके UFC 226 में नजर आने की वजह से फैंस की नाराजगी लैसनर के खिलाफ और ज्यादा बढ़ गई है। अब देखना होगा कि ब्रॉक लैसनर रॉ में आएंगे या नहीं।