Extreme Rules पे-पर-व्यू को शुरु होने में अभी फिलहाल 3 हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है। शो के मैचों के नतीजों को लेकर शुरुआती बैटिंग ऑड्स (सट्टाबाजार के भाव) सामने आ गए हैं। Sky Bet ने एक्सट्रीम रूल्स से जुड़े बैटिंग ऑड्स जारी किए हैं। WWE के अगले पीपीवी के लिए ज्यादा मैचों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन तब भी स्काई बैट्स द्वारा ऑड्स जारी किए गए हैं। सट्टाबाजार के भावों के मुताबिक, शो में कोई भी टाइटल चेंज नहीं होगा और एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले मल्टी मैन मैच में रोमन रेंस की जीत होगी। रोमन रेंस के बाद सैथ रॉलिंस इस मैच में जीत के दूसरे सबसे बड़े दावेदार हैं। उनके बाद बॉबी लैश्ले, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैइंटायर, केविन ओवंस, बॉबी रूड, इलायस और जिंदर महल के नाम हैं। इस हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल ने एक्सट्रीम रूल्स के मल्टी मैन मैच को लेकर एलान किया था। कर्ट ने कहा था कि एक्सट्रीम रूल्स में मल्टी मैन मैच कराया जाएगा और इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार का सामना समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। अभी तक इस मैच के लिए सिर्फ ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के नामों का ही एलान किया गया है। सैथ रॉलिंस अपने आईसी टाइटल गंवा चुके हैं और ऐसे में उनके इस मैच में शामिल होने की काफी उम्मीद है। अगले हफ्ते सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रीमैच में डॉल्फ जिगलर का सामना करेंगे। उम्मीद है कि इस मैच को सैथ रॉलिंस हार जाएंगे। रैसलमेनिया के बाद से ही सैथ रॉलिंस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और काफी सारे रैसलिंग फैंस समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और उनके बीच मैच देखना चाहते हैं। एक्सट्रीम रूल्स के लिए दूसरा मैच जिसका एलान किया जा चुका है, वो रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। नाया जैक्स के खिलाफ मैच को जीतने की दावेदार एलेक्सा ब्लिस ही मानीं जा रही हैं।