मनी इन द बैंक के बाद WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स होगा, जोकि 15 जुलाई को लाइव आएगा। इस पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को पैन्सिल्वेनिया के PPG पेंट्स एरीना में कराया जाएगा। एरीना की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए शो के मेन इवेंट मैच का खुलास हुआ है। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के मेन इवेंट में एक शानदार 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ले टीम बनाकर केविन ओवंस, सैमी जेन और जिंदर महल का सामना करेंगे। इसके अलावा एक्सट्रीम रूल्स में बिग कैस और डेनियल ब्रायन के मैच को भी एडवर्टाइज़ किया जा रहा है। खास बात ये है कि एक्सट्रीम रूल्स के लिए ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और रोंडा राउज़ी जैसे रॉ के बड़े सुपरस्टार्स को एडवर्टाइज़ नहीं किया गया है। इसका साफ और सीधा मतलब निकाला जा सकता है कि मनी इन द बैंक पीपीवी में नाया जैक्स के खिलाफ टाइटल मैच में रोंडा राउज़ी की हार होगी। PPG पेंट्स एरीना की वेबसाइट के अनुसार एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, नाकामुरा, जैफ हार्डी, शार्लेट, साशा बैंक्स, असुका, न्यू डे जैसे सुपरस्टार्स भी हिस्सा लेंगे। WWE के हालिया यूरोपियन टूर के दौरान फैंस को रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले की टीम देखने को मिली थी। यूरोप के ज्यादातर लाइव इवेंट्स में इनका सामना केविन ओवंस, सैमी जेन और जिंदर महल के साथ हुआ था। फिलहाल रॉ में जिंदर महल की दुश्मनी रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले की दुश्मनी सैमी जेन और स्ट्रोमैन की दुश्मनी केविन ओवंस के साथ शुरु हो गई है। इस वजह से तीनों बेबीफेस रैसलर टीम बनाकर हील रैसलरों के खिलाफ मैच लड़ेंगे। रैसलमेनिया के बाद से ही डेनियल ब्रायन और बिग कैस की दुश्मनी शुरु हुई है और WWE ने इनका मैच एक्सट्रीम रूल्स में कराना का फैसला लिया है। लैसनर मनी इन द बैंक, एक्सट्रीम रूल्स में भी नजर नहीं आएंगे, इसका मतलब है कि वो अब सीधे समरस्लैम में दिखेंगे।