एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को शुरु होने में अब से कुछ ही घंटों का समय रह गया है। भारत में सोमवार की सुबह पीपीवी का लाइव प्रसारण किया जाएगा। समरस्लैम को ध्यान में रखते हुए एक्सट्रीम रूल्स के नतीजे बेहद खास होंगे, क्योंकि यहां से खत्म हुए मैचों के नतीजों से समरस्लैम की पटकथा लिखी जाएगी।
WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी कब और कहां होगा ?
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का आयोजन पिट्सबर्ग के PPG पेंट्स एरीना में होगा। एक्सट्रीम रूल्स डुअल ब्रैंड पीपीवी है, जिसका मतलब है कि इसमें दोनो रोस्टर (रॉ और स्मैकडाउन) के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। अमेरिका में 15 जुलाई (भारत में 16 जुलाई) को पीपीवी आएगा। शो के लिए 12 मैचों की घोषणा की गई है, जिसमें 10 मैच मेन शो और 2 किक ऑफ मैच होंगे।
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?
भारत में एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। पहले WWE के पीपीवी इवेंट्स सुबह 5:30 बजे से लाइव आया करते थे, लेकिन अब 4:30 बजे से लाइव आया करेंगे। 16 जुलाई, 2018: सुबह 4:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव 16 जुलाई, 2018: सुबह 4:30 Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव 16 जुलाई, 2018: दोपहर 12 बजे Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में रिपीट टेलीकास्ट 16 जुलाई, 2018: दोपहर 12 बजे Sony Ten 1/Ten 1 HD पर हिंदी में रिपीट टेलीकास्ट
टीवी के अलावा एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है ?
एक्सट्रीम रूल्स भारत में लाइव दिखाया जाएगा। जो भी लोग किसी भी कारण से टीवी पर लाइव नहीं देख पाएंगे, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब कर शो का फुल HD क्वालिटी में आनंद ले पाएंगे। WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब करने पर आपको 1 महीने का फ्री ट्रायल भी मिलेगा। इसके अलावा फैंस JIO TV की ऐप पर जाकर भी शो को सुबह से लाइव देख पाएंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम एक्सट्रीम रूल्स की लाइव कमेंट्री अपने फैंस के लिए लेकर आएगी, जहां आप शो से जुड़ी पल-पल की जानकारी और तकनीकी पहलूओं को आसान भाषा में समझ पाएंगे।
एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट
-एजे स्टाइल्स Vs रुसेव (WWE चैंपियनशिप मैच)