WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी में 12 बार की वर्ल्ड चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) के बीच जबरदस्त मैच हुआ। दोनों के बीच रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। फ्लेयर ने काफी खास अंदाज में एलेक्सा ब्लिस को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।WWE Universe@WWEUniverseThis is what true victory looks like.#ExtremeRules @MsCharlotteWWE6:45 AM · Sep 27, 2021735190This is what true victory looks like.#ExtremeRules @MsCharlotteWWE https://t.co/Zo39kjvayUWWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने एलेक्सा ब्लिस का किया बुरा हालएलेक्सा ब्लिस और फ्लेयर के बीच अच्छा मैच देखने को मिला। फैंस की उम्मीद के मुताबिक ये मैच देखने को मिला। शुरूआत से ही फ्लेयर ने अपना जबरदस्त गेम दिखाया। एलेक्सा के ऊपर पूरे मैच में फ्लेयर भारी पड़ी। फ्लेयर ने इस मैच में कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। एलेक्सा ब्लिस से जिस तरह की उम्मीद फैंस ने लगाई थी वो उसमें खरी नहीं उतर पाईं। फ्लेयर ने इस मैच में दिखा दिया कि क्यों वो इतनी बड़ी चैंपियन हैं।फ्लेयर ने एलेक्सा ब्लिस की गुड़िया लिली का अच्छा फायदा उठाया। मैच के अंत में फ्लेयर के ऊपर एलेक्सा ब्लिस भारी पड़ रही थीं लेकिन फ्लेयर ने यहां चतुराई दिखाई। शार्लेट ने लिली को एलेक्सा ब्लिस पर फेंका और उन्हें बिग बूट दे दिया। शार्लेट ने इसके बाद ब्लिस को नेचुरल सिलेक्न दिया और पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।जीत के बाद फ्लेयर ने एलेक्सा ब्लिस की गुड़िया को तहस नहस कर दिया था। ब्लिस ने इसका गुस्सा फ्लेयर के ऊपर निकाला लेकिन फ्लेयर ने ब्लिस को ही धराशाई कर दिया। फ्लेयर के जाने के बाद ब्लिस रिंग में फूट-फूटकर रोने लग गई थीं। रिंग में ये नजारा इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला था। बैकस्टेज जाने तक अपनी गुड़िया की हालत देखकर ब्लिस रोने में लगी हुई थीं। खैर ये सब देखने के बाद एक बात तो तय है कि एलेक्सा ब्लिस को फिर से मौका चैंपियनशिप के लिए मिलेगा। अब देखना होगा कि फ्लेयर के खिलाफ एलेक्सा ब्लिस का अगला कदम क्या होगा। एलेक्सा ब्लिस अब अपनी गुड़िया लिली का क्या करेंगी ये भी देखने वाली बात होगी। फ्लेयर ने काफी बुरा हाल ब्लिस की गुड़िया का इस बार कर दिया हैं।WWE@WWE💔💔💔#ExtremeRules @AlexaBliss_WWE6:49 AM · Sep 27, 20211691352💔💔💔#ExtremeRules @AlexaBliss_WWE https://t.co/fXLgCrWEmV